विज्ञापन

अंबेडकर जयंती पर ऐलान, दिल्ली से एमपी तक नई ट्रेन; राजस्थान में कोटा सहित इन 7 स्टेशनों पर है स्टॉप

Ambedkar Jyanti: बाबासाहेब डॉ बी आर अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में नई दिल्ली से मध्य प्रदेश में उनके जन्मस्थान अंबेडकर नगर स्टेशन तक एक नई ट्रेन शुरू की गई है.

अंबेडकर जयंती पर ऐलान, दिल्ली से एमपी तक नई ट्रेन; राजस्थान में कोटा सहित इन 7 स्टेशनों पर है स्टॉप
कोटा रेलवे स्टेशन पर नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाते लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (File: @ombirlakota)

Rajasthan: राजस्थान को इस वर्ष अंबेडकर जयंती पर एक खास सौगात मिली है. राजस्थान के कोटा शहर से अब बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के जन्मस्थल तक सीधी ट्रेन जाएगी. डॉक्टर अंबेडकर का जन्मस्थान मध्य प्रदेश के महू में है जिसका आधिकारिक नाम अंबेडकर नगर है. इस वर्ष बाबासाहेब को विशेष श्रद्धांजलि देने के लिए नई दिल्ली से अंबेडकर नगर के लिए एक नई ट्रेन शुरू की गई है जो राजस्थान में मुख्य रूप से कोटा से होकर जाएगी. कोटा समेत राजस्थान में इस ट्रेन के 7 स्टॉप होंगे. इस ट्रेन का नाम डॉ. अंबेडकर नगर-कोटा-नई दिल्ली एक्सप्रेस (20155/56) है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नई दिल्ली को अंबेडकर नगर से जोड़नेवाली ट्रेन भारतीय संविधान के मुख्य निर्माता के काम और उनकी भूमिका के प्रति एक श्रद्धांजलि है.

इन नई ट्रेन को अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर रविवार (13 अप्रैल) को हरी झंडी दिखाई गई. कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव तथा केंद्रीय महिला व बाल कल्याण राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर शामिल हुईं. ओम बिरला कोटा रेलवे स्टेशन पर और सावित्री ठाकुर अंबेडकर नगर स्टेशन पर मौजूद थीं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए समारोह से जुड़े. 

राजस्थान में स्टॉप 

  • भरतपुर
  • बयाना
  • गंगापुर सिटी
  • कोटा
  • सवाई माधोपुर
  • रामगंज मंडी
  • भवानी मंडी 

ओम बिरला ने कहा कोटा की कनेक्टिविटी बढ़ेगी

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने नई रेल सेवा के शुभारंभ को कोटा की रेल कनेक्टिविटी को एक नई दिशा देने वाला ऐतिहासिक क्षण बताया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साथ ही लिखा - "बाबा साहेब की जन्मस्थली तक शुरू हुई यह रेल सेवा आवागमन के साथ-साथ बाबा साहेब के विचारों को भी जन-जन तक पहुंचाने का प्रभावी माध्यम बनेगी. यह ट्रेन कोटा को दिल्ली, इंदौर और उज्जैन जैसे प्रमुख शहरों से जोड़ेगी, जिससे व्यापार, शिक्षा, तीर्थाटन और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे."   

मध्य प्रदेश और राजस्थान के 15 शहरों को जोड़ेगी ट्रेन

नई ट्रेन डॉ. अंबेडकर नगर स्टेशन से हर दिन दोपहर 3.30 बजे रवाना होगी और इंदौर, उज्जैन और कोटा होते हुए अगले दिन सुबह 4.25 बजे नई दिल्ली पहुँच जाएगी. ट्रेन रात 9:25 बजे कोटा पहुंचेगी. 

वापसी में ट्रेन नई दिल्ली से रात 11.25 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 12.50 बजे अंबेडकर नगर स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन सुबह 5:20 बजे कोटा पहुंचेगी. 

ट्रेन 13 घंटों में 848 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. ये ट्रेन मध्य प्रदेश और राजस्थान के 13 महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ेगी. राजस्थान में इसके 7 स्टॉप होंगे. कोटा के अलावा ट्रेन के भरतपुर, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, रामगंज मंडी और भवानी मंडी में भी स्टॉप होंगे. कोटा में ट्रेन 10 मिनट रुकेगी. राजस्थान के अन्य स्टेशनों पर ये दो मिनट रुकेगी.

ये भी पढ़ें-: कल से बदल जाएगा अदालतों का समय, सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक खुलेंगे कोर्ट

देखिए वीडियो:-   

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close