विज्ञापन

Rajasthan Politics: अमित शाह के बगल में लगी वसुंधरा राजे की कुर्सी, दादिया मंच पर दिखी सियासी संतुलन की झलक

Amit Shah Jaipur Visit: अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के अवसर पर आयोजित 'सहकार एवं रोजगार उत्सव' समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए हैं.

Rajasthan Politics: अमित शाह के बगल में लगी वसुंधरा राजे की कुर्सी, दादिया मंच पर दिखी सियासी संतुलन की झलक
अमित शाह के बगल में लगी वसुंधरा राजे की कुर्सी.

Rajasthan News: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के जयपुर दौरे के दौरान दादिया गांव में आयोजित सहकार एवं रोजगार उत्सव के मंच पर दिलचस्प राजनीतिक तस्वीर सामने आई. मंच की सीटिंग अरेंजमेंट में साफ राजनीतिक संदेश छिपा नजर आया, जिसमें अमित शाह के एक ओर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बिठाया गया तो दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के लिए कुर्सी लगाई गई.

मंच पर सियासी संतुलन

मंच पर भजनलाल शर्मा के पास केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ बैठे दिखे. वहीं वसुंधरा राजे के समीप डिप्टी सीएम दिया कुमारी के लिए स्थान तय किया गया. यह सीटिंग अरेंजमेंट साफ तौर पर दिखाता है कि भाजपा ने अपने सियासी संतुलन को बनाए रखने की कोशिश की है.

राजस्थान साफा पहनाकर स्वागत

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अमित शाह का पारंपरिक राजस्थानी अंदाज में साफा पहनाकर स्वागत किया. सीएम ने सांगानेरी प्रिंट का साफा भी शाह को पहनाया. कार्यक्रम की शुरुआत में सहकारिता मंत्री गौतम दक ने स्वागत भाषण दिया और राज्य में सहकारिता के क्षेत्र में हो रहे कार्यों की जानकारी दी. इसके बाद सीएम भजनलाल शर्मा का संबोधन हुआ.

'देश की आधुनिक राजनीति के चाणक्य हैं अमित शाह'

सीएम भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन की शुरुआत अमित शाह को देश की आधुनिक राजनीति का चाणक्य बताते हुए की. उन्होंने कहा कि शाह ने सहकारिता के जरिए देश में नई क्रांति लाने का काम किया है. सहकारिता लोगों के जीवन में और देश की अर्थव्यवस्था में कितना बढ़ा योगदान दे सकती है, इसे शाह ने कई दशक पहले भाव लिया था. हमारी सरकार सहकारिता के महत्व को अच्छी तरह समझती है. किसानों को उचित मूल्य दिलाने से लेकर महिलाओं व छोटे उद्यमियों को सशक्त बनाने एवं उनका विकास सुनिश्चित करने में सहकारिता बड़ी भूमिका निकाती है.

ये भी पढ़ें:- 'यह सरकार पूरी तरह नाकारा और निकम्मी साबित हुई' गहलोत का भजनलाल सरकार पर बड़ा हमला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close