विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2024

Rajasthan Budget 2024: किरोड़ी लाल मीणा को मनाने की कोशिश या सरकार की प्राथमिकता? कृषि विभाग को मिला सबसे ज्यादा 96 हजार करोड़ रुपये बजट 

बुधवार को वित्त मंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान का साल 2024-25 का बजट पेश किया. जिसमें सबसे ज्यादा बजट कृषि विभाग को दिया गया है.

Rajasthan Budget 2024: किरोड़ी लाल मीणा को मनाने की कोशिश या सरकार की प्राथमिकता? कृषि विभाग को मिला सबसे ज्यादा 96 हजार करोड़ रुपये बजट 
बजट सत्र से पहले ही किरोड़ी लाल मीणा कृषि मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं

Rajasthan Agriculture Budget 2024: बुधवार को राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान का पहला पूर्ण बजट पेश किया। करीब 5 लाख करोड़ के इस बजट में 200 के आसपास घोषणाएं की गईं।  बजट में सबसे ज्यादा फोकस कृषि विभाग पर दिखाई दिया। कृषि विभाग के लिए 96 हजार करोड़ रुपये किये गए हैं.

ऐसे में इस बात की चर्चाएं ज़ोरों पर हैं कि क्या वाकई सरकार की प्राथमिकता कृषि विभाग है या फिर वो मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे चुके किरोड़ी लाल मीणा को मनाने की कोशिश कर रही है. मालूम हो कि कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा अपने पद से इस्तीफ़ादे चुके हैं. हालांकि उनका इस्तीफ़ा क़ुबूल हुआ या नहीं इसकी कोई जानकारी नहीं है. 

लोकसभा चुनाव में पूर्वी राजस्थान में हुई भारतीय जनता पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को इस्तीफा सौंपा था. उसके बाद उन्होंने भाजपा इ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. खबर है कि नड्डा ने भी किरोड़ी से इस्तीफ़ा वापस लेने की बात कही थी. 

अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कृषि से संबधित कई घोषणाएं की हैं जिनमें ख़ास तौर इन घोषणाओं ने सबका खींचा 

  • राजस्थान इरिगेशन वाटर ग्रिड मिशन शुरू करने की घोषणा. सभी जिलों में पानी बचाने और सिंचाई के लिए 50 करोड़ खर्च होंगे.
  • ईआरसीपी से जुड़ी घोषणाओं के दौरान विपक्ष ने हंगामा किया. विपक्ष का आरोप था कि जो घोषणाएं कांग्रेस सरकार ने की थी, उन्हें ही रिपीट किया है.
  • नहरी क्षेत्र में डिग्गी निर्माण के लिए 5 हजार किसानों को अनुदान दिया जाएगा. 5 हजार करोड़ खर्च किए जाएंगे.
  • 31 मार्च 2024 तक लंबित बिजली कनेक्शन की पेंडिंग को समाप्त करने के लिए एक लाख 45 हजार कनेक्शन देने की घोषणा की गई.
  • किसानों को मॉडर्न कृषि उपकरण खरीदने के लिए अनुदान मिलेगा. मॉडर्न कस्टमर हायर सेंटर की संख्या बढ़ाई जाएगी
  • ऑर्गेनिक फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में अलग से बोर्ड बनेगा. गोवर्धन परियोजना की शुरुआत होगी.
  • 5 लाख नए किसानों को ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा. इस बार 3500 करोड़ के शॉर्ट टर्म लोन बांटे जाएंगे.
  • दीर्घकालिक कृषि ऋण के लिए बजट दाेगुना कर दिया. 50 करोड़ की जगह 100 करोड़ का बजट रखा गया.
  • समय पर फसली कर्ज चुकाने वाले किसानों को 2 प्रतिशत ब्याज अनुदान मिलेगा.
  • प्रदेश में 500 नए FPO खोले जाएंगे. 150 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में गोदाम भी बनाए जाएंगे.
  • मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की शुरुआत की जाएगी. इस पर 400 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
  • ऊंट संरक्षण मिशन शुरू होगा. ऊंट पालकों को 20 हजार रुपए अनुदान मिलेगा.
  • कर
  • स्टांप ड्यूटी माफ होगी. कृषि बिजली कनेक्शन के एग्रीमेंट. एप्रेंटिसशिप के दस्तावेज.
  • संयुक्त स्वामित्व के अधीन गैर-कृषि भूमि पर स्टांप ड्यूटी 6 प्रतिशत से 2 प्रतिशत की गई.

 यह भी पढ़ें- उपचुनाव में दौसा से कांग्रेस लगाएगी नरेश मीणा पर दांव ? या कोई और होगा उम्मीदवार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close