Jaipur News: राजस्थान के जयपुर में सूदखोरों द्वारा कथित तौर पर परेशान किए जाने से तंग आकर एक बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि 65 साल के भुवन प्रकाश शर्मा झोटवाड़ा के गोविंद वाटिका के रहने वाले थे और उन्होंने 24 दिसंबर को अपने घर पर कथित रूप से जहर खा लिया. खोरा बीसल थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शर्मा सोने के लिए अपने कमरे में गए और कथित तौर पर जहर खा लिया.
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया. पुलिस के अनुसार, पीड़ित के पास से मिले दो पन्नों के ‘सुसाइड नोट' में आरोप लगाया गया कि सिंह ने सूदखोरों द्वारा परेशान किए जाने के कारण यह कदम उठाया. पुलिस के अनुसार, सिंह ने नोट में जितेंद्र राठौड़ का नाम लिखा है.
दो पन्नों के सुसाइड नोट में मृतक ने क्या लिखा ?
पुलिस को मिले दो पन्नों के सुसाइड नोट में मृतक ने सूदखोरी से प्रताड़ित होने की बात लिखी है. सुसाइड नोट में लिखा है, ''मैं भुवन यह कदम सूदखोरी से प्रताड़ित होकर उठा रहा हूं. मुझे अत्यधिक परेशान किया गया, जिससे तंग आकर मैं यह कदम उठा रहा हूं. मुझे सबसे ज्यादा परेशान जितेंद्र ने किया है. मैं प्रशासन से प्रार्थना करता हूं कि उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. मेरे परिवार को न्याय मिले और उनका ध्यान रखा जाए, ताकि इस तरह कोई किसी को परेशान न करे. मुझे उम्मीद है कि प्रशासन उचित कार्रवाई करेगा.''
पुलिस ने और क्या कहा ?
थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना 24 दिसंबर की है. भुवन प्रकाश शर्मा अपने कमरे में सोने के लिए गए थे, इसी दौरान करीब आधे घंटे बाद उन्होंने ज़हर खा लिया. तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. पहले उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, बाद में गंभीर हालत को देखते हुए SMS अस्पताल रेफर किया गया, जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस में बहस, 'अरावली बचाओ' रैली के दौरान डीजे बंद करने पर विवाद