विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2023

Rajasthan: पूर्व विधायक भंवरलाल शर्मा की समाधि स्थल पर तोड़-फोड़ से रोष, लोगों ने निकाला मौन जुलूस

मामले में पुलिस ने अब तक एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसमें रातूसर निवासी गौतम पारीक पुत्र प्रमोद पारीक उम्र 18 है. पुलिस के मुताबिक मामले में दो नाबालिग़ों को भी गिरफ्तार किया है.

Rajasthan: पूर्व विधायक भंवरलाल शर्मा की समाधि स्थल पर तोड़-फोड़ से रोष, लोगों ने निकाला मौन जुलूस
शहर में बंद का एलान

Rajasthan News: पूर्व विधायक भंवरलाल शर्मा की समाधि स्थल पर हुई तोड़फोड़ मामले में आज पूरा सरदारशहर बंद रहा. इस दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों ने स्थानीय लाल मैदान से गांधी चौक तक मौन जुलूस निकाला. मौन जुलूस में विधायक अनिल शर्मा भी मौजूद रहे. इस दौरान एहतियात के तौर पर बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा. 

दो महीने पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिवंगत विधायक भंवरलाल शर्मा की समाधि स्थली स्मृति स्थल का लोकार्पण किया था.  स्वर्गीय विधायक भंवरलाल शर्मा के पुत्र अनिल शर्मा वर्तमान में सरदारशहर से विधायक हैं. हालांकि पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तोड़फोड़ करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर दो अन्य आरोपियों को निरुद्ध कर लिया है.

मामले में पुलिस ने अब तक एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसमें रातूसर निवासी गौतम पारीक पुत्र प्रमोद पारीक उम्र 18 है. पुलिस के मुताबिक मामले में दो नाबालिग़ों को भी गिरफ्तार किया है.

थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने सोमवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार रात में स्वर्गीय पंडित भंवरलाल शर्मा के स्मृति स्थल पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ कर दीवार पर आपत्तिजनक शब्द लिखे गए थे.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बाद में आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अलग-अलग टीमों का गठन कर आरोपियों को चिन्हित किया गया जिसमें तीन लोगों को अलग-अलग जगह से हिरासत में लिया गया है. थानाधिकारी ने बताया कि अब तीनों से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें- क्या होगा अशोक गहलोत का राजनीतिक भविष्य? लोकसभा चुनाव लड़ेंगे या संभालेंगे संगठन!

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close