विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 01, 2023

कर्नाटक से जयपुर ले जाए जा रहे थे 21 लाख रुपये के टमाटर, बीच रास्‍ते में 'लापता' हुआ ट्रक

पुलिस के मुताबिक, कोलार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें व्यापारी ने आरोप लगाया है कि ट्रक में 21 लाख रुपये के टमाटर मौजूद थे. 

Read Time: 2 min
कर्नाटक से जयपुर ले जाए जा रहे थे 21 लाख रुपये के टमाटर, बीच रास्‍ते में 'लापता' हुआ ट्रक
टमाटर को कोलार से ट्रक में भरा गया था. (प्रतीकात्‍मक)
बेंगलुरु :

कर्नाटक से जयपुर की ओर जा रहा टमाटर से लदा एक ट्रक लापता हो गया, जिसके बाद दक्षिणी राज्य से जुड़ी एक अन्य 'लूट' की आशंका जताई जा रही है. मौजूदा वक्त में देशभर में टमाटर के दाम बढ़े हुए हैं. पुलिस के मुताबिक, एक व्यापारी ने दावा किया कि जिला मुख्यालय कोलार से राजस्थान की राजधानी की ओर जा रहे उसके ट्रक में 11 टन टमाटर थे. पुलिस ने व्यापारी के हवाले से बताया कि जयपुर की ओर जाते वक्त रास्ते में उसका ट्रक के चालक व सफाईकर्मी से संपर्क टूट गया था. 

पुलिस के मुताबिक, कोलार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें व्यापारी ने आरोप लगाया है कि ट्रक में 21 लाख रुपये के टमाटर मौजूद थे. 

कोलार कृषि उपज बाजार समिति के प्रतिनिधियों ने टमाटर की कीमत 160 रुपये प्रति किलो बताई है. 

टमाटर को कोलार से ट्रक में भरा गया था. 

शिकायत के मुताबिक, ट्रक 27 जुलाई को कोलार में स्थानीय मंडी से 750 क्रेट लादकर निकला था और उसे जयपुर की स्थानीय सब्जी मंडी में अपने गंतव्य पर पहुंचना था. 
 

ये भी पढ़ें :

* प्रदेश के 15 जिलों के 2588 गांव ‘अभावग्रस्त' घोषित, किसानों को मिलेगी राहत
* CM गहलोत ने 1514 गांवों में बनने वाली सड़कों का किया शिलान्‍यास, कहा - साकार हो रहा है संकल्‍प
* कांग्रेस ने कई राज्यों में नियुक्त किए चुनाव पर्यवेक्षक, मधुसूदन मिस्त्री को राजस्थान की जिम्मेदारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close