
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau- ACB) की टीम ने भामाशाह मंडी में बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने कृषि विपणन बोर्ड के AEN को 85 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. AEN राधेश्याम गुप्ता छात्रावास रिपेयर का बिल पास करने की एवज में परिवादी से 2 प्रतिशत कमीशन की डिमांड कर रहा था. एसीबी ने इस मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की और AEN राधेश्याम को रिश्वत संग दबोच लिया.
परिवादी ने अपनी फर्म सिसोदिया कंस्ट्रक्शन कंपनी के जरिए मंडाना में आदिवासी छात्रावास की रिपेयरिंग का काम किया था. इसका करीब 17 लाख रुपए का भुगतान उसे मिलना था. इसके लिए सहायक अभियंता कोटा राधेश्याम गुप्ता से मिला, तब उन्होंने अधिशासी अभियंता, कनिष्ठ अभियंता साजिया खान और स्वयं के लिए दो-दो फीसदी के हिसाब से 1 लाख 2 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की.
शिकायत सत्यापन में रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई. जिसके बाद एसीबी की टीम ने ट्रेप का जाल बिछाया. रणनीति के अनुसार परिवादी भामाशाह मंडी पहुंचा जहां आरोपी राधेश्याम गुप्ता 85 हजार रुपए की रिश्वत लेने पर सहमत हुआ. रिश्वत की राशि उसने अपनी दराज में रख दी इधर इशारा मिलते ही एसीबी ने AEN राधेश्याम को रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोच लिया और टेबल की दराज से रिश्वत की राशि भी बरामद की.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस सरकार ने जो योजनाएं शुरू की है, वह सिर्फ 3 महीने के लिए हैः हेमंत बिस्वा सरमा