
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ दायर किए गए आपराधिक मानहानि मामले को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनौती दी है. अशोक गहलोत को अदालत की तरफ से समन जारी किया गया था. जिसे सेशन कोर्ट में चुनौती दी गई है. राउज़ एवेन्यु कोर्ट के स्पेशल जज MK नागपाल की अदालत में कल सुनवाई होने वाली है. ACMM ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को समन जारी कर 7 अगस्त को कोर्ट में पेश होने का समन जारी किया था.
अशोक गहलोत ने गजेंद्र सिंह शेखावत पर संजीवनी घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया था. अशोक गहलोत ने घोटाले में शेखावत के माता-पिता, पत्नी और साले की संलिप्तता की बात भी कही थी. अशोक गहलोत ने कहा था कि शेखावत ने घोटाले का पैसा दूसरे देशों में लगा रखा है. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया है.
ये भी पढ़ें-:
- कर्ज़ में डूबे किसानों को राहत के लिए 2 अगस्त को बिल लाएगी गहलोत सरकार
- BJP ने विधानसभा चुनाव से पहले बनाई खास रणनीति, महिला मोर्चा को सौंपी अहम ज़िम्मेदारी