विज्ञापन

Rajasthan: 'वोट चोरी' मामले में चुनाव आयोग पर बरसे गहलोत, बोले- राहुल से शपथ पत्र मांगना मूर्खतापूर्ण मांग

Rahul Gandhi allegation of Vote Chori: कांग्रेस ने राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के आरोप के बाद अभियान के साथ ही वेब पोर्टल भी शुरू किया है.

Rajasthan: 'वोट चोरी' मामले में चुनाव आयोग पर बरसे गहलोत, बोले- राहुल से शपथ पत्र मांगना मूर्खतापूर्ण मांग

Ashok Gehlot statement on election commission: कांग्रेस नेता राहुल गांधी से शपथ पत्र की निर्वाचन आयोग की मांग को पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने मूर्खतापूर्ण बताया है. राहुल गांधी के ‘वोट चोरी' के आरोपों पर चुनाव आयोग ने शपथ पत्र की मांग की थी. निर्वाचन आयोग ने लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी से कहा कि या तो वह अपने दावों के समर्थन में शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करें या फिर ‘‘फर्जी'' आरोप लगाने के लिए देश से माफी मांगें. इसके बाद गहलोत ने ‘एक्स' पर बयान जारी करते हुए इलेक्शन कमीशन पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने सारे सबूत जनता के सामने रखकर मतदाता सूची में की जा रही ‘‘वोट चोरी'' को उजागर किया है और इस पर पूरे देश को भरोसा है.

वोट चोरी लोकतांत्रिक सिद्धांत पर हमला- गहलोत

उन्होंने कहा, “निर्वाचन आयोग द्वारा शपथ पत्र देने की मांग एक दम बेहूदा और अपनी इज्जत बचाने का प्रयास लगती है. वोट चोरी ‘एक व्यक्ति, एक वोट' के बुनियादी लोकतांत्रिक सिद्धांत पर हमला है. स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के लिए साफ़-सुथरी मतदाता सूची अनिवार्य है."

जनता से अभियान में जुड़ने में की अपील

पूर्व मुख्यमंत्री ने चुनाव आयोग से मांग की है कि आयोग पारदर्शिता दिखाएं और डिजिटल मतदाता सूची सार्वजनिक करें, ताकि जनता और राजनीतिक दल उसका खुद ऑडिट कर सकें. साथ ही उन्होंने राहुल गांधी के इस अभियान का समर्थन करने की अपील की. उन्होंने जनता से कहा कि आप भी हमारे साथ जुड़कर इस मांग का समर्थन करें.

यह भी पढ़ेंः शिक्षक भर्ती में बड़ा घोटाला, गहलोत राज की फर्जी नियुक्तियां होंगी रद्द! शिक्षा विभाग का आदेश

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close