
Rajasthan News: राजस्थान में भजनलाल सरकार बिजली, पानी, किसान, महिला, स्वास्थ्य और सड़क निर्माण से जुड़े एक के बाद एक फैसले ले रही है. भाजपा सरकार ने दावा किया कि बीते 18 महीने में 34.76 लाख महिला किसानों को निःशुल्क बीज बांटे गए, जो कांग्रेस सरकार के पहले 18 महीनों में महज 2.58 लाख थे. खेत, तालाब निर्माण में भी 30,464 यूनिट पूरे किए गए, जबकि कांग्रेस ने पूरे 5 साल में कुल 29,430 ही बनाए थे.
भाजपा सरकार का कहना है कि उसने डेढ़ साल में 11,743 मेगावाट सौर ऊर्जा क्षमता जोड़ी, जबकि पिछली सरकार पूरे 5 साल में 14,877 मेगावाट ही जोड़ पाई. कुसुम योजना सी कम्पोनेन्ट के तहत 2,091 एलओए जारी किए, जबकि कांग्रेस कार्यकाल में यह संख्या मात्र 57 थी. मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में 26.92 लाख लोगों को कैशलेस इलाज की सुविधा दी गई, जबकि गहलोत सरकार के शुरुआती डेढ़ साल में केवल 10.60 लाख लाभार्थियों को कैशलेस इलाज की सेवा उपलब्ध करवाई गई.
राज्य सरकार के मुताबिक, नए अस्पतालों और उप स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण में भी पिछली सरकार की तुलना में वर्तमान सरकार तेजी से काम कर रही है. पीडब्ल्यूडी विभाग ने 12,336 किमी सड़कों का निर्माण करवाया, जबकि कांग्रेस ने इसी अवधि में 3,478 किमी ही सड़कों पर काम किया. वर्तमान सरकार ने सड़कों के निर्माण पर कुल 20 हजार 597 करोड़ रुपए व्यय किए, जबकि गत सरकार द्वारा इस अवधि में सड़कों पर समग्र व्यय मात्र 8 हजार 356 करोड़ रुपए ही किया.
बताया गया कि भाजपा सरकार बनने के बाद पेपरलीक के मामलों में तेजी से कार्रवाई करते हुए 309 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जो कांग्रेस सरकार में की गई कार्रवाइयों से अधिक है. राज्य में 22 नए पुलिस थाने, 35 चौकियां सृजित की गई. महिलाओं और एससी, एसटी वर्ग के खिलाफ अपराध के मामलों में भी कार्रवाई में तेजी आई है.
यह भी पढे़ं-
Rajasthan: राजनीति में इंसान कब बदल जाए कोई भरोसा नहीं... पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने की भावुक पोस्ट
Rajasthan: रंज गया नहीं अब तक हार का... अशोक गहलोत पर शेखावत का शायराने अंदाज में पलटवार