Bharat Jodo Nyay Yatra: असम के उत्तरी लखीमपुर शहर से गुजर रही 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान कथित तौर पर कांग्रेस के बैनर और पोस्टर तोड़ दिए गए. पूरे मामले पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट का भी बयान सामने आया है. पायलट ने घटना की निंदा करते हुए सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर उन्होंने लिखा, असम के लखीमपुर में भारत जोड़ो न्याय यात्रा की गाड़ियों पर हुआ हमला एवं कांग्रेस के बैनर-पोस्टर का फाड़ा जाना बेहद शर्मनाक है.
असम के लखीमपुर में भारत जोड़ो न्याय यात्रा की गाड़ियों पर हुआ हमला एवं कांग्रेस के बैनर-पोस्टर का फाड़ा जाना बेहद शर्मनाक है।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) January 20, 2024
यह घटना नफरत एवं द्वेष की राजनीति से प्रेरित है।
लेकिन इन कायरतापूर्ण हथकंडों से हमारे कदम थमने वाले नहीं, हौसला झुकने वाला नहीं।
प्रेम, एकता और भाईचारे…
पायलट ने कहा, यह घटना नफरत एवं द्वेष की राजनीति से प्रेरित है. लेकिन इन कायरतापूर्ण हथकंडों से हमारे कदम थमने वाले नहीं, हौसला झुकने वाला नहीं. प्रेम, एकता और भाईचारे का पैगाम लेकर चल रही #BharatJodoNayaYatra मजबूती से आगे बढ़ती रहेगी..न्याय का हक़, मिलने तक.'
दरअसल, असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के नेता भरत नाराह ने आरोप लगाया था कि उत्तरी लखीमपुर शहर क्षेत्र के अधिकांश बैनर, पोस्टर और होर्डिंग फाड़ दिए और उनकी गाड़ियों पर हमला किया गया. पूर्व मंत्री और विधायक ने कहा कि असम के राजनीतिक इतिहास में कभी भी प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दलों को अन्य दलों के बैनर व पोस्टर को नुकसान पहुंचाते नहीं देखा है.
एपीसीसी की मीडिया समिति के प्रमुख श्री नाराह ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार यात्रा के लिए बाधाएं पैदा कर रही है, जिसमें लोगों को इसमें भाग लेने से रोकने की कोशिश भी शामिल है.
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव को लेकर सचिन पायलट का बड़ा बयान, कहा- 'नए लोगों को मिलना चाहिए मौका'