विज्ञापन

बड़े बैंक में कैशियर ने की 12 लाख की हेरीफेरी, ऑनलाइन मंगवाए मनोरंजन बैंक के नोट... खजाने में कर दिया खेल

बैंक मैनेजर द्वारा 19 नवम्बर को केश वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के दौरान पहले 71 हजार की नकदी कम पाई गई. कैशियर से पूछताछ में भी किसी प्रकार की गड़बड़ी से इनकार किया

बड़े बैंक में कैशियर ने की 12 लाख की हेरीफेरी, ऑनलाइन मंगवाए मनोरंजन बैंक के नोट... खजाने में कर दिया खेल

Bank Fake Note: राजस्थान के बालोतरा में एक बड़े बैंक के कैशियर द्वारा लाखों की हेराफेरी का मामला सामने आया है. यहां एक्सिस बैंक (Axis Bank) के कैशियर हृदया यादव ने बैंक में कैश की गड्डियों के बीच नकली नोट डाल दिए, जो मनोरंजन बैंक यानी बच्चों के खेलने वाले नोट थे. इसके जरिए कैशियर ने 12,22,780 रुपये का गबन किया. लेकिन अब इस मामले का खुलासा किया गया है. शाखा प्रबंधक मयंक जुगतावत ने बालोतरा थाने में आरोपी कैशियर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की, पुलिस ने आरोपी कैशियर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है.

पहले मिली 71 हजार की गड़बड़ी

दरअसल बैंक मैनेजर द्वारा 19 नवम्बर को केश वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के दौरान पहले 71 हजार की नकदी कम पाई गई. कैशियर से पूछताछ में भी किसी प्रकार की गड़बड़ी से इनकार किया, दोबारा जांच करने पर और कैशियर से कड़ाई से पूछताछ में उसने बताया कि उसने यह रकम रिफाइनरी में काम करने वाले किसी परिचित को दिए है. वह कल वापस लौटा देगा. 

मामले में बैंक मैनेजर को शक होने पर तिजोरी में रखे कैश की गहनता से जांच की गई तो 500 और 100 रुपये के नोटों की गड्डियों के बीच मे चिल्ड्रन बैंक के नकली नोट पाए गए. बैंक द्वारा जांच में करीब 12 लाख  22 हजार का कैश कम पाए गए. सख्ती से पूछताछ पर कैशियर ने गबन स्वीकार किया.

सरकारी नॉकरी के लगाने के झांसे में आकर किया खेल

पुलिस द्वारा पूछताछ में कैशियर ने गबन की राशि को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर आदित्य नाम के एक व्यक्ति को देने तथा कुछ रकम ऑनलाइन गेम खेलते हुए पैसे उड़ाने की बात स्वीकार की. पुलिस द्वारा कैशियर का अकाउंट खंगाला जा रहा है जिसमे उसके केश ट्रांजेक्शन की कहानी सामने आएगी.

Amazon से मंगवाए चिल्ड्रन बैंक के 500 के नकली नोट

बैंक केश चेक करने पर पाया गया कि 500 की नोट की गड्डियों के बीच मे चिल्ड्रन बैंक के 100 के नकली नोट डाले गए थे. कैशियर ने बताया कि उसने Amazon से ये नकली नोट मंगवाए थे. 500 रुपये के नकली नोट अभी आने बाकी थे इससे पहले उसकी यह चोरी पकड़ी गई.

यह भी पढ़ेंः ACB Action: तहसीलदार का रीडर 18500 रुपये रिश्वत लेते हुआ ट्रैप, फरार हुआ तहसीलदार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close