विज्ञापन

बालोतरा रिफाइनरी में तेंदुए का आतंक, एक और मजदूर पर किया हमला; पांच दिनों से पकड़ने के प्रयास में जुटी टीम 

राजस्थान में बालोतरा के पचपदरा रिफाइनरी में पांच दिनों से तेंदुए का आतंक जारी है. 25 मार्च को पहली बार नजर आए इस तेंदुए ने एक मजदूर पर हमला किया और अब तक पकड़ में नहीं आया है. वहीं अब उसने एक और मजदूर पर हमला कर दिया है. 

बालोतरा रिफाइनरी में तेंदुए का आतंक, एक और मजदूर पर किया हमला; पांच दिनों से पकड़ने के प्रयास में जुटी टीम 
बालोतरा रिफाइनरी में फिर दिखा तेंदुआ.

Rajasthan News: राजस्थान में बालोतरा जिले के पचपदरा स्थित रिफाइनरी में तेंदुए का आतंक पांच दिनों से बना हुआ है. 24 घण्टे बाद एक बार शाम ढलते ही तेंदुआ बाहर आया और रिफाइनरी की OSS बिल्डिंग के पास मेजरमेंट ले रहे एक मजदूर पर हमला कर दिया,मजदूर के चिल्लाने पर तेंदुआ पास की दीवार फांद कर दूसरी तरफ भाग गया.

घटना की जानकारी मिलते रिफाईनरी में मौजूद वन विभाग की टीम हरकत में आई लेकिन तब तक वह फिर से पाईपलाईन के फैले जाल में ओझल हो गया.

25 मार्च को पहली बार नजर आया तेंदुआ

रिफाइनरी, जो प्रदेश का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है इसमें तेंदुए की पहली उपस्थिति 25 मार्च को दर्ज हुई. इस दौरान उसने एक मजदूर पर हमला किया, जिससे वह घायल हो गया. इसके बाद वन विभाग और प्रशासन ने उसे पकड़ने की कोशिशें तेज कर दीं, परंतु अब तक तेंदुआ पकड़ में नहीं आया है.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई गतिविधियां

26 मार्च को तेंदुआ सीसीटीवी कैमरों में रिफाइनरी की चारदीवारी के पास टहलता नजर आया. बाद में वह CDU यूनिट के पास दिखा, लेकिन पाइपलाइनों और झाड़ियों की आड़ में वह फिर से गायब हो गया. वन विभाग ने ड्रोन कैमरों की मदद से तलाश जारी रखी, लेकिन सफलता नहीं मिली.

पिंजरे और ट्रैकिंग डिवाइस से पकड़ने की कोशिश

वन विभाग ने रिफाइनरी में चार पिंजरे और ट्रैकिंग डिवाइस लगाए हैं. रात में भी सर्च लाइट और हेडलाइट की मदद से तेंदुए की तलाश जारी है. टीम ने झाड़ियों और आसपास के इलाकों में सावधानी बरतने की अपील की है.

सावधानी और एडवाइजरी जारी

वन विभाग ने आसपास के क्षेत्रों में भी एडवाइजरी जारी की है और लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया है. इस दौरान तेंदुए की कोई हरकत नजर नहीं आई है. विभाग की टीम लगातार प्रयासरत है और उम्मीद है कि जल्द ही तेंदुए को पकड़ लिया जाएगा.यह घटना स्थानीय लोगों और रिफाइनरी कर्मचारियों के लिए भय का कारण बनी हुई है. विभाग का कहना है कि सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-धौलपुर में अवैध कब्जे पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close