
Banswara hostel ragging case: बांसवाड़ा के डॉ. भीमराव अम्बेडकर हॉस्टल (कातरिया) में रैगिंग और मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है. हॉस्टल में सीनियर छात्रों ने 3 जूनियर छात्रों के साथ बदसलूकी की और उनकी पिटाई भी की. तीनों छात्र बुरी तरह घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार, मंगलवार (12 अगस्त) देर रात छात्रावास में सीनियर छात्रों ने जूनियर्स को डराया-धमकाया. इस घटना के वक्त छात्रावास में वार्डन मौजूद नहीं था, जिससे छात्रावास प्रबंधन की लापरवाही उजागर हुई है. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
हॉस्टल में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
पीड़ित छात्रों ने बुधवार को कलिंजरा थाने पहुंचकर सारा मामला दर्ज कराया. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने इस घटना पर गहरी नाराज़गी जताई है और छात्रावास में सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने की मांग की है.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
कलिंजरा थानाधिकारी विक्रमसिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़ितों द्वारा 3-4 लोगों के खिलाफ शिकायत दी गई थी. फिलहाल मुकदमा दर्ज कर लिया है और इसमें जांच जारी है.
यह भी पढ़ेंः बीकानेर में 'खेजड़ी बचाओ' आंदोलन, हंगामा के दौरान बैरिकेडिंग टूटी, पुलिस ने भांजी लाठियां