
Rajasthan News: राजस्थान में बांसवाड़ा जिले के राजतालाब थाना क्षेत्र के ठीकरिया गांव में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. 32 वर्षीय लक्ष्मण बांसफोड़ ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लक्ष्मण बांस और मिट्टी के गमले बेचने का काम करता था. इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया.
अतिक्रमण कार्रवाई बनी तनाव का कारण
परिजनों ने बताया कि लक्ष्मण ने कुछ समय पहले अपने पुराने स्थान पर पक्का मकान बनाने का काम शुरू किया था. लेकिन प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान उसके निर्माणाधीन मकान को तोड़ दिया. इस घटना ने लक्ष्मण को गहरे मानसिक तनाव में डाल दिया था. वह अक्सर चुप और उदास रहने लगा था. परिजनों का कहना है कि मकान टूटने का दुख उसे लगातार सता रहा था.
सुबह बेटे को दिखा पिता का शव
जानकारी के अनुसार, घटना के समय लक्ष्मण घर में अकेला था. सुबह जब उसका बड़ा बेटा देवीलाल घर पहुंचा तो उसने अपने पिता को कमरे में रस्सी से लटका हुआ देखा. सदमे में आए देवीलाल ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. राजतालाब थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए बांसवाड़ा जिला अस्पताल की मोर्चरी भेजा. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के समय लक्ष्मण का परिवार किराए के मकान में रह रहा था. बेटे के आने पर ही इस दुखद घटना का पता चला. लक्ष्मण की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है.
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है. लक्ष्मण के तनाव के कारणों और आत्महत्या के पीछे की परिस्थितियों को समझने की कोशिश की जा रही है. यह घटना अतिक्रमण कार्रवाई के मानसिक प्रभाव को भी उजागर करती है.
यह भी पढ़ें- अजमेर में बंगाल की छात्रा के साथ रेप, दोस्ती का झांसा देकर होटल ले गया आरोपी; मामला दर्ज
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.