
Rajasthan News: राजस्थान के बांसवाड़ा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिकी की हत्या कर दी. इसके बाद शव के साथ पूरी रात सोता रहा. अगले दिन अपने भाई के साथ मिलकर शव ठिकाने लगाने की प्लानिंग की और फिर रात में खेत में गड्ढा खोदकर शव को गाड़ दिया. युवती के हत्या की बात तब पता चली, जब युवती के पिता ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस ने शक के आधार पर प्रेमी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की. पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
प्रेमी के घर रहती थी प्रेमिका
जानकारी के अनुसार, घटना बांसवाड़ा के घाटोल थाना इलाके में गरनावट गांव की है. इसी गांव के रहने वाले प्रदीप निनामा पुत्र दिनेश का एक लड़की विपाशा के साथ पिछले कुछ महीनों से प्रेम संबंध था. झाकरनिया निवासी विपाशा, प्रदीप के घर में ही रह रही थी. सामाजिक स्तर पर भांजगड़ा होना बाकी था, जिसके बाद प्रदीप को समाज को पैसा देना होता.
अगली रात शव खेत में दफनाया
पुलिस के मुताबिक, हत्या के बाद प्रदीप पूरी रात शव के साथ ही घर में सोता रहा. अगले दिन उसने अपने भाई प्रवीण निनामा के साथ मिलकर योजना बनाई और रात को लगभग 11-12 बजे विपाशा के शव को मोटरसाइकिल से खेत में ले जाकर गड्ढा खोदकर दफना दिया. घटना का खुलासा तब हुआ, जब मृतका के पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दी.
दूसरे लड़के से बात करने पर विवाद
पुलिस ने जांच शुरू की और शक के आधार पर प्रदीप को हिरासत में लिया. पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया कि घटना की रात विपाशा का किसी अन्य लड़के से फोन पर बात करना उसे नागवार गुजरा, आपसे में बहस हुई, जिस पर विपाशा ने उसे मारा तो आवेश मे आकर प्रदीप ने उसका गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी.

पुलिस ने आरोपी प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया है और उसके भाई प्रवीण निनामा की तलाश जारी है. एसडीएम घाटोल, पुलिस टीम और मृतका के परिजनों व ग्रामीणों की उपस्थिति में शव को खेत से बरामद किया गया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. एसपी हर्षवर्धन अगर्वाला के निर्देशन में गंभीरता से जांच की जा रही है. आरोपी के भाई और हत्या में मदद करने वाले प्रवीण की पुलिस तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें-