विज्ञापन

राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर न्यायपीठ में खुलेगा बार काउंसिल और एक्सटेंशन परिसर, 70 हजार वकीलों को मिलेगी राहत

राजस्थान हाई कोर्ट के जयपुर न्यायपीठ में अपना एक्सटेंशन काउंटर शुरू करने जा रही है. इससे 70 हजार वकीलों का राहत मिलने वाली है.

राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर न्यायपीठ में खुलेगा बार काउंसिल और एक्सटेंशन परिसर, 70 हजार वकीलों को मिलेगी राहत
फाइल फोटो

Rajasthan Court: राजस्थान के अधिवक्ताओं और विधि विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है. बार काउंसिल ऑफ राजस्थान 10 अक्टूबर 2025 से राजस्थान हाई कोर्ट के जयपुर न्यायपीठ में अपना एक्सटेंशन काउंटर शुरू करने जा रही है. इस एक्सटेंशन काउंटर की शुरुआत के बाद जयपुर और आसपास के जिलों के अधिवक्ताओं को अपने कार्यों के लिए जोधपुर मुख्यालय तक नहीं जाना पड़ेगा. 

70,000 अधिवक्ता पंजीकृत 

बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के चेयरमैन भुवनेश शर्मा ने बताया कि राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर पीठ के अधीन इस समय करीब 70,000 अधिवक्ता पंजीकृत हैं, जबकि पूरे प्रदेश में यह संख्या 1.25 लाख से अधिक है. अब तक जयपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर और सवाई माधोपुर जैसे जिलों के अधिवक्ताओं को पंजीकरण या अन्य औपचारिकताओं के लिए जोधपुर स्थित बार काउंसिल मुख्यालय जाना पड़ता था. जयपुर में इस नए एक्सटेंशन काउंटर की स्थापना से अब यह सभी सेवाएं स्थानीय स्तर पर ही त्वरित और सुलभ रूप से मिल सकेंगी. जयपुर शाखा की शुरुआत अधिवक्ताओं की सुविधा और पारदर्शी प्रशासनिक व्यवस्था की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है.

क्या-क्या होगा काम

यह नया कार्यालय हाई कोर्ट परिसर के फ्रंट लॉन, प्रवेश द्वार संख्या-3 के पास बनाया गया है. इसका उद्देश्य अधिवक्ताओं को पंजीकरण, रिन्यूअल, वेलफेयर योजनाओं, रिटायरमेंट लाभ तथा समिति बैठकों से जुड़ी सभी सेवाएं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराना है.

एक्सटेंशन काउंटर के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यवाहक चीफ जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा शामिल होंगे. जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय जस्टिस इंदरजीत सिंह, वरिष्ठ न्यायाधीश, राजस्थान हाईकोर्ट उपस्थित रहेंगे. समारोह की अध्यक्षता बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन और राज्यसभा सांसद मनन कुमार मिश्रा करेंगे. विशेष अतिथि के रूप में राजस्थान सरकार के महाधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद और भारत सरकार के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल भरत व्यास भी मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ेंः MBM इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी में छात्रों को मिले 100 में से 120 नंबर... मचा बवाल, फिर दबा दिया गया रिजल्ट

    Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

    फॉलो करे:
    Close