विज्ञापन

बाड़मेर का अर्धकुंभ सुईयां पौषण मेला शुरू, 20 लाख श्रद्धालुओं के लिए चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था

राजस्थान के बाड़मेर में मारवाड़ के अर्धकुंभ सुईयां पौषण मेले को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में है. जिसमें 5 जिलों के करीब 2 हजार पुलिसकर्मी RAC के जवान और 200 से ज्यादा पुलिस और प्रशासन अधिकारी व्यवस्था संभालेंगे.

बाड़मेर का अर्धकुंभ सुईयां पौषण मेला शुरू, 20 लाख श्रद्धालुओं के लिए चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था
मेले में श्रद्धालुओं की भीड़.

Rajasthan News: राजस्थान में बाड़मेर जिले के चौहटन में रविवार शाम से शुरू होने वाले मारवाड़ के अर्धकुंभ सुईयां पौषण मेले को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं. इस मेले में करीब 20 लाख लोगों के शामिल होने की संभावना हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था में लगा हैं. 5 जिलों के करीब 2 हजार पुलिसकर्मी RAC के जवान और 200 से ज्यादा पुलिस और प्रशासन अधिकारी व्यवस्था संभालेंगे. मेले में आने श्रद्धालुओं के लिए चौहटन कस्बे के बाहर पार्किंग व्यवस्था की गई हैं. 

जाने पार्किंग की व्यवस्ता

जिसकी व्यवस्ता प्रशासन ने इस प्रकार की है. जिसमें बाड़मेर-जोधपुर से आने वाले वाहनों के लिए ओम बन्ना मंदिर चिफल नाड़ी के पास और सेड़वा, बाखासर, धोरीमन्ना और गुजरात से आने वाले के लिए धर्मपुरी जी की धूणी के पास और गडरा रोड़ रामसर इलाके की ओर से आने वाले वाहनों के लिए जाट समाज छात्रावास के पास पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. इन यातयात पॉइंट्स से आगे वाहनों को अनुमति नहीं होगी.

सोमवार सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक पवित्र स्नान का मुहूर्त है. उसके लिए मंदिर प्रशासन द्वारा चौहटन कस्बे में सप्लाई होने वाले पानी के टैंक में चौहटन धाम के पांचों पवित्र जल कुंड सुईयां महादेव, कपालेश्वर महादेव मंदिर,विष्णु पगलिया, धर्मराज की बेरी और इंद्रभान तालाब के पवित्र जल को मिलाया जाएगा. 

500 से ज्यादा लगेंगे नल

इसके बाद चौहटन में स्थित विभिन्न समाजों के छात्रावास,स्कूलों भवनों और सार्वजनिक स्थानों पर 500 से ज्यादा नल लगाएं गए है. जिनसे श्रद्धालु स्नान कर सकते हैं और स्नान के लिए श्रद्धालुओं से अपनी की जा रही हैं कि पहाड़ों पर स्थित किसी भी जलकुंड तक जाने की आवश्यकता नहीं हैं.

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने आज तैयारियों का अंतिम जायजा लेकर जरूरी दिशा निर्देश देते हुए पुलिसकर्मियों से अपनी-अपनी निर्धारित ड्यूटी वाली जगह पर मुस्तैद रहने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें- नरेश मीणा की रिहाई के लिए सरकार को 10 दिन का अल्टीमेटम, महिपाल सिंह मकराना का बड़ा ऐलान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close