विज्ञापन

Tina Dabi: 'बड़े होकर क्या बनना चाहती हो?' बच्ची का जवाब सुनकर IAS टीना डाबी भी हो गईं खुश

IAS Tina Dabi: स्कूली बच्चियां जो भविष्य में अपना कैरियर बनाना चाहती हैं तो उनके लिए बाहर से एक्सपर्ट करियर काउंसिल बुलाकर उनकी काउंसलिंग करवाई जा रही है. साथ ही जरूरत पड़ने पर इन बालिकाओं को जिला मुख्यालय बुलाकर उचित मार्गदर्शन के साथ कंपटीशन एग्जाम की प्रिपरेशन के बारे में जानकारी दी जाएगी.

Tina Dabi: 'बड़े होकर क्या बनना चाहती हो?' बच्ची का जवाब सुनकर IAS टीना डाबी भी हो गईं खुश

Rajasthan News: बाड़मेर की कलेक्टर बनने के बाद आईएएस टीना डाबी लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही हैं. सफाई से लेकर महिला सशक्तिकरण से जुड़े अभियान पर वह लगातार काम कर रही हैं. अब बुधवार को बाड़मेर की कलेक्टर टीना डाबी 'मरू उड़ान' अभियान के शुरुआत पर स्कूली बच्चियों और महिलाओं के बीच पहुंची. इस दौरान उन्होंने एक बच्चियों से सवाल किया कि बड़ी होकर क्या बनना चाहती हैं तो एक बच्ची ने कहा कि जो आप हैं, वहीं मैं (कलेक्टर आईएएस) बनना चाहती हूं. इस पर टीना डाबी ने कहा कि दिसंबर में विंटर ब्रेक के दौरान करियर काउंसलिंग सेशन रखा है. उसमें बुलाएंगे. 

मरू उड़ान अभियान के लिए बुलाई एक्सपर्ट

मरू उड़ान अभियान आईएएस टीना डाबी का महिला होकर महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता का प्रतीक हैं. बाड़मेर जिले में महिला आत्महत्या की घटनाएं आए दिन देखने को मिलती हैं. ऐसे में इन मामलों में कमी लाने और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं की मानसिक स्थिति को जानने के लिए इस अभियान में बाहर से बुलाई गई एक्सपर्ट मनोवैज्ञानिकों की टीम को भी जोड़ा गया हैं. ताकि इन महिलाओं के मानसिक तनाव को काम किया जाए. ऐसा ज्ञान के तहत महिलाओं के मानसिक तनाव को दूर करने के लिए कई तरह की गतिविधियों का आयोजन भी इन अभियान के साथ-साथ किया जा रहा है. विभिन्न एक्सपर्ट की टीम के साथ खुद जिला कलेक्टर टीना डाबी भी इन शिविरों के माध्यम से महिलाओं से रूबरू हो रही है.

इस अभियान में मनोवैज्ञानिकों के साथ-साथ महिला रोग से जुड़े डॉक्टर भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं. डॉक्टरों की टीम ग्रामीण परिवेश में महिलाओं को खाने में पौष्टिक आहार को शामिल करने अपने स्वास्थ्य के प्रति सदैव रहने पीरियड्स के दिनों में सावधानी रखना, सेनेटरी पैड का उपयोग करने सहित कई तरह की उपयोगी जानकारी के साथ रूबरू हो रही है. इसके साथ ही महिलाओं को महिला स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का खुलकर बताने और उनकी इलाज और सावधानियां के बारे में जानकारी के लिए प्रेरित किया जा रहा है. 

महिलाओं को आर्थिक सशक्त बनाने के लिए पहल 

इस अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए घरेलू उद्यमों के बारे में जानकारी देने के साथ राजीविका से गाइडिंग के साथ ट्रेनिंग देने के लिए कई एक्सपर्ट इस अभियान से जुड़े हुए हैं. इसके साथ ही स्कूली बच्चियां जो भविष्य में अपना कैरियर बनाना चाहती हैं तो उनके लिए बाहर से एक्सपर्ट करियर काउंसिल बुलाकर उनकी काउंसलिंग करवाई जा रही है. साथ ही जरूरत पड़ने पर इन बालिकाओं को जिला मुख्यालय बुलाकर उचित मार्गदर्शन के साथ कंपटीशन एग्जाम की प्रिपरेशन के बारे में जानकारी दी जाएगी.

यह भी पढ़ें- टीना डाबी ने निजी क्लिनिक में सरकारी डॉक्टरों को पकड़ा तो लगा दी क्लास, कार्रवाई के निर्देश

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close