
Tina Dabi: राजस्थान के बाड़मेर जिले में थार की लोक संस्कृति का सबसे बड़ा पर्व थार महोत्सव इस बार और भी भव्य होने जा रहा है. जिला मुख्यालय से लेकर ऐतिहासिक स्थलों तक तैयारियां जोरों पर हैं. जिला कलेक्टर टीना डाबी ने स्वयं शहरवासियों को आमंत्रित करते हुए परंपरागत अंदाज़ में पीले चावल बांटे और सभी से महोत्सव में भाग लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि यह उत्सव बाड़मेर की संस्कृति, कला और पर्यटन को नई दिशा देगा.
टीना डाबी ने बताया कैसे होगा आयोजन
कलेक्टर डाबी ने बताया कि थार महोत्सव का आगाज 8 अक्टूबर को गांधी चौक स्कूल से शोभायात्रा के रूप में होगा, जो शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई आदेश स्टेडियम पहुंचेगी. स्टेडियम में पूरे दिन और शाम को सांस्कृतिक और पारंपरिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी. इनमें मिस्टर एंड मिस डेजर्ट प्रतियोगिता, थार सुंदरी चयन, तेज़ साफा बांधने की प्रतियोगिता, ऊंट सजावट, लोकनृत्य और लोकगीत प्रस्तुतियां जैसे आकर्षक कार्यक्रम शामिल रहेंगे.

टीना डाबी ने बताया आयोजन का महत्व
डाबी ने बताया कि दूसरे दिन महोत्सव के तहत ऐतिहासिक किराडू मंदिर परिसर में विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुतियों आयोजन भी किया जाएगा, जहां स्थानीय और राष्ट्रीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से थार की विरासत को जीवंत करेंगे.वहीं दूसरे दिन शाम को महाबार के मखमली धोरों पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय लोक कलाकार अपनी कला का जादू बिखरेंगे और इसी के साथ दो दिवसीय महोत्सव का समापन होगा.कलेक्टर ने कहा कि महोत्सव का उद्देश्य बाड़मेर की लोकसंस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा देना है.
उन्होंने नागरिकों से परिवार सहित भाग लेने की अपील की ताकि “थार के रंग” हर दिल में बस जाएं. शहर और किराडू दोनों जगहों पर तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं और पूरा जिला उत्सव के रंग में सराबोर है.
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.