Barmer Lok Sabha Election Result 2024: बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल की लीड फिर से कम हो गई. कांग्रेस प्रत्याशी को अभी तक 135656 वोट मिले हैं. हीं निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी 14815 वोट के साथ दूसरे नंबर पर बने हैं. भारतीय जनता पार्टी से कैलाश चौधरी 48869 वोट के साथ तीसरे नंबर पर बने हुए हैं.
बाड़मेर लोकसभा सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय है. यहां भाजपा-कांग्रेस और एक निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी मैदान में हैं. कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल आगे चल रहे हैं. दूसरे राउंड में कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल 7724 वोट से आगे थे. चौथे राउंड में 32 हजार वोट से आगे चल रहे हैं.
भाजपा ने बाड़मेर से केंद्रयी मंत्री कैलाश चौधरी और कांग्रेस ने उम्मेदाराम बेनीवाल को चुनाव मैदान में उतारा है. निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी चुनावी मैदान में हैं. ऐसा माना जा रहा है कि रविंद्र सिंह भाटी की वजह से भाजपा का नुकसान हो सकता है.
2024 का रूझान
बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल 53752 वोट से आगे चल रहे है. उन्हें अभी तक 505756 वोट मिल चुके है. इसी के साथ दूसरे पायदान पर निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी 452004 वोट मिल चुके है. साथ ही भाजपा के कैलाश चौधरी को 222644 वोट अब तक मिले है.
साल 2019 के चुनाव परिणाम
पिछले लोकसभा चुनाव में बाड़मेर से बीजेपी के कैलाश चौधरी ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 8,46,526 वोट मिले थे. कांग्रेस के मानवेन्द्र सिंह को 5,22,718 वोटों के साथ हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा नोटा को जनता ने 18,996 वोट दिए थे.
साल 2014 के चुनाव परिणाम
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए कर्नल सोनाराम चौधरी ने जीत हासिल की थी. उन्हें 4,88,747 वोट मिले थे. जबकि निर्दलीय उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह को 4,01,286 वोट मिले थे. वहीं 2,20,881 मतों के साथ कांग्रेस सांसद हरीश चौधरी तीसरे स्थान पर रहे थे.
लोकसभा चुनाव परिणाम के ताजा अपडेट के लिए यहांं देखें: Election Results 2024 LIVE Updates: रुझानों में इंडी गठबंधन भी 200 पार, NDA से इतनी सीटें पीछे