
Thar Festival 2025: राजस्थान के बाड़मेर में 11 और 12 मार्च को थार महोत्सव (Thar Festival ) का आयोजन होने जा रहा है, जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. जिसके तहत कलेक्टर टीना डाबी ( IAS Tina Dabi) ने इसी महीने थार महोत्सव के आयोजन को हरी झंडी दे दी है. थार महोत्सव बाड़मेर जिले की लोक, कला, संस्कृति, विरासत को संजोने और जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने का एक माध्यम है. 2023 में थार का आयोजन किया था लेकिन 2024 में लोकसभा चुनाव के चलते आयोजन को स्थगित कर दिया गया था, लेकिन इस बार बाड़मेर की जनता की मांग पर टीना डाबी ने यह फैसला लिया.
11 और 12 मार्च को कार्यक्रम का होगा आयोजन
कलेक्टर टीना डाबी ने मंगलवार को थार महोत्सव के कार्यक्रमों की जानकारी दी. जिसमें उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग मिलकर बाड़मेर शहर में 11 और 12 मार्च को दो दिवसीय थार महोत्सव का आयोजन करेगा. इस दौरान जिले में लोक कला, संस्कृति, पर्यटन और हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कई कार्यक्रम होंगे.
11 मार्च के कार्यक्रमों की सूची
11 मार्च को थार महोत्सव का शुभारंभ सुबह 8 बजे भव्य शोभायात्रा के साथ होगा. यह शोभायात्रा गांधी चौक से आदर्श स्टेडियम तक निकाली जाएगी. इसके बाद सुबह 9.30 बजे आदर्श स्टेडियम में उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसमें बाड़मेर की पहचान कहे जाने वाले गैर नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी. उसके बाद प्रातः 10 बजे से स्टेडियम में कई प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. जिसमें मिस थार, मिस्टर थार श्री, दादा-पोता, दौड़ युगल दौड़, रस्साकशी (पुरुष-महिला), पणिहारी मटका दौड़ का आयोजन किया जाएगा.
फिल्मी सितारों का भी दिखेगा जमावड़ा
इसके अलावा स्थानीय कलाकारों द्वारा ढोल वादन की प्रस्तुति दी जाएगी. दिनभर प्रतियोगिताओं के बाद मेहमानों के लिए सायं 5 बजे स्टेशन रोड के सरकारी स्कूल में पंच गौरव बास्केटबॉल मुकाबलों में से एक मुकाबला होगा, जिसके पश्चात सायं 7 बजे से लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी, उसके बाद बाहर से आमंत्रित फिल्मी सितारों की प्रस्तुति होगी.
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर होंगे सभी आयोजन
पहले थार महोत्सव तीन दिवसीय आयोजित किया जाता था, जिसमें एक शाम बालोतरा, एक शाम चोहटन तथा मुख्य कार्यक्रम एवं एक सेलिब्रिटी नाइट बाड़मेर में आयोजित की जाती थी, लेकिन अब चूंकि बालोतरा अलग जिला बन गया है, इसलिए इस कार्यक्रम को घटाकर दो दिवसीय कर दिया गया है, जिसमें समस्त कार्यक्रम दो दिन एवं दो रात्रि बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आयोजित किए जाएंगे.
12 मार्च को ये कार्यक्रम होंगे आयोजित
दूसरे दिन यानि 12 मार्च को सुबह 7 बजे थार मैराथन दौड़ होगी. यह शहर के मल्लीनाथ चौराहा से अहिंसा चौराहा होते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड तक आयोजित होगी. इसके बाद सुबह 9 बजे आदर्श स्टेडियम में सांस्कृतिक प्रस्तुति होगी. इस कार्यक्रम के बाद जायको राजस्थान रो, ग्रामीण कबड्डी, सतोलिया, रुमाल झपट्टा, मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता समेत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. शाम 7 बजे लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी. रात 8.30 बजे से 10 बजे तक सेलिब्रिटी प्रस्तुति दी जाएगी.इसके बाद कार्यक्रम का समापन होगा.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: प्रतापगढ़ के भूमाफिया जानशेर खान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 12 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी फ्रीज