Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर में भाजपा युवा मोर्चा के नेता की पत्नी की संदिग्ध हाल में मौत हो गई. महिला की मौत के बाद उसके पीहर पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक, ससुराल वाले महिला का चुपचाप अंतिम संस्कार करने जा रहे थे. इससे पहले पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
2018 में हुई थी शादी
जानकारी के मुताबिक, नदबई के लुहासा गांव निवासी ओमप्रकाश के बेटी प्रियंका की शादी 2018 में आकाश (बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व महामंत्री, पीदावली गांव, बयाना) से हुई थी. शादी के बाद से ही आकाश और उसके परिवार वाले प्रियंका को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. कई बार प्रियंका ने इसकी शिकायत की, लेकिन मांगें बढ़ती रहीं.
प्रियंका के शरीर पर चोट के निशान
शनिवार को पीदावली गांव के रिश्तेदारों ने ओमप्रकाश को सूचना दी कि प्रियंका की मौत हो गई है और ससुराल वाले अंतिम संस्कार करने जा रहे हैं. ओमप्रकाश ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. बयाना थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरबीएम अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा. प्रियंका के शरीर पर चोट के निशान और गले पर नीले रंग के निशान मिले हैं.
पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला
सेवर थाना अधिकारी सतीश चंद ने बताया कि FSL टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं. सभी एंगल से जांच की जा रही है. आकाश और उसके परिवार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. प्रियंका के दो बच्चे (युवराज 7 और काव्य 5) हैं. आज सुबह प्रियंका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया और अंतिम संस्कार कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढे़ं-
अलवर: मां ने की अपनी दूधमुंही बच्ची की हत्या, 2 दिन पहले भैंसों के चारे में मिलाया था जहर
Rajasthan: हिंडोली में ज़मीनी विवाद के चलते दो पक्षों में झड़प, पुलिस पर हमला किया; कई जवान हुए घायल