
राजस्थान के भरतपुर जिले में सोमवार को दिनदहाड़े एक ज्वेलर्स को गोली मार दी गई थी. इस घटना के खिलाफ बुधवार को व्यापारियों ने सर्राफा बाजार को बंद कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. कारोबारियों ने बाजार में बाइक रैली निकाली. साथ ही एसपी ऑफिस पहुंचकर सुरक्षा और कारोबारी अजय कुमार को गोली मारने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग उठाई. बाइक रैली के दौरान कारोबारी पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते दिखे. रैली निकालकर कारोबारी एसपी मृदुल कच्छावा से मुलाकात करने पहुंचे और उन्हें ज्ञापन सौंपा. व्यापारियों ने एसपी कच्छावा से अजय ज्वेलर्स के साथ वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ वारदात का खुलासा करने की मांग की. वहीं व्यापारियों से एसपी कच्छावा ने बातचीत करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कही.
रंगदारी और गोली मारने की मिलती है धमकी
श्री सर्राफा व्यापार संघ के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने बताया कि विगत दो साल से भरतपुर में आए दिन व्यापारियों के साथ रंगदारी मांगी जा रही है. रंगदारी नहीं देने पर लूटपाट के साथ-साथ गोली मारने की धमकी दी जाती है. इसका जीता-जागता उदाहरण सोमवार के दिन कारोबारी अजय कुमार के साथ हुई घटना है. मालूम हो कि सोमवार को एक बाइक पर सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलर्स की दुकान में घुसकर लूट के इरादे से आए बदमाशों ने गोली मार कर घायल कर दिया था.
कोतवाल को सस्पेंड करने की मांग
व्यापारियों ने एसपी से मुलाकात कर गोलीकांड में लिप्त अपराधियों को शीघ्र पकड़े जाने और वारदात का खुलासा करने के साथ ही शहर कोतवाल एवं स्टाफ को तुरंत निलंबित करने की मांग की. इसके अलावा सभी चौराहा पर स्थाई पुलिस चौकी और सर्राफा व्यापारियों के साथ जो आए दिन रंगदारी की घटना हो रही है उन पर तुरंत अंकुश लगाया जाए.
एसपी ने जल्द कार्रवाई का दिया आश्वासन
व्यापारियों की सुरक्षा हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाए और व्यापारियों को अपनी सुरक्षा के लिए हथियारों के लाइसेंस जारी किए जाए. इन सभी बातों पर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने कारोबारियों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
यह भी पढ़ें - भरतपुर में लगातार दूसरे दिन गोलीबारी, दुकान में घुसकर ज्वैलर को मारी गोली