
Bharatpur Flower Show: हरित बृज सोसायटी भरतपुर द्वारा दूसरी बार फ्लावर्स शो का आयोजन किया गया. इस शो में 200 प्रजातियों के फूलों के पौधे के साथ 10 हजार पौधे है. फूलों के द्वारा विभिन्न कलाकृति भी बनाई गई है, जो लोगों के लिए प्रमुख रूप से आकर्षण का केंद्र है. यह शो तीन दिवसीय है और इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ पहुंच रहे है. इसमें कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा रहा है. इस शो में एंट्री के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है. इस शो के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को प्रकृति से जोड़ना है. हालांकि प्रशासन के द्वारा सोसायटी के लोगों की मदद नहीं करने को लेकर प्रशासन के प्रति नाराजगी है.

एयर प्यूरीफायर से लेकर कई वैरायटी के फूल
हरित बृज सोसायटी अध्यक्ष डॉ. अशोक पाराशर ने बताया कि शहर के शास्त्री पार्क में 8 फरवरी से 10 फरवरी तक 3 दिवसीय फ्लावर्स शो का आयोजन किया जा रहा है. पुष्प मेले में सैकड़ों प्रजाति के हजारों की संख्या में पुष्प एवं पौधों का प्रदर्शन किया जा रहा है, जिनमें औषधीय पौधे , एयर प्यूरीफायर , सजावटी, फल, सब्जी और मसाले के पौधे. धार्मिक महत्व, बोन साई, कलात्मक आकृति वाले, दुर्लभ कैक्टस, स्क्यूलेंट, अडेनियम आदि के विभिन्न प्रकार के पौधे आकर्षण का केंद्र बने हुए है.

इस शो में सदस्यों के द्वारा बनाए गए ट्री गार्डन,टोपियारी, बायोएंजाइम ,गुलाब,ऑर्गेनिक किचन गार्डनिंक, बोगन बिला, एक्वेटिक पौधे, टेरेरियम की कार्यशालाएं भी आयोजित की गई.
नई पीढ़ी को प्रकृति से जोड़ने वाला शो
इस शो में 9 प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. 8 फरवरी को फूलों की रंगोली, ट्रे गार्डनिंग साथ ही बेस्ट आउट ऑफ बेस्ट प्रतियोगिता होगी. 9 फरवरी को स्टोन पेंटिंग, ऑन स्पॉट पेंटिंग, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता साथ ही 10 फरवरी को फ्लावर्स पॉट डेकोरेशन, टोपियारी आदि प्रतियोगिता होगी.
इस सोसायटी सदस्य सुनीता कुशवाहा ने बताया कि इस शो के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को प्रकृति से अवगत कराना है. स्कूल को बच्चों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया और वह भ्रमण भी कर रहे हैं. इस शो को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है.
इस शो के आयोजन के लिए सभी सदस्यों द्वारा एक माह से तैयारी की जा रही थी.इस शो के लिए सभी सदस्यों के घर से पौधे लाए गए हैं. संगठन मंत्री शील सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा उनकी कोई मदद नहीं की गई है.जहां फ्लावर्स शो का आयोजन किया गया, उस जगह के 15 हजार रुपए किराया लिया गया है.
ये भी पढ़ें- 100 बीघा जमीन के लिए भिड़े कांग्रेस-बीजेपी नेता... फाड़े एक दूसरे के कपड़े, अशोक चांदना ने पोस्ट किया वीडियो