
Bharatpur News: राजस्थान का भरतपुर जिला अपराध को लेकर अक्सर चर्चा में बना रहता है. यहां साइबर क्राइम के साथ-साथ लूट, हत्या और अन्य तरह की आपराधिक वारदातें अक्सर होती रहती है. गो-तस्करी भी बड़े पैमाने पर होता है. भरतपुर अब मुख्यमंत्री का गृह जिला है. ऐसे में यहां की कानून-व्यवस्था कंट्रोल में रहे, यह प्रशासन की बड़ी चुनौती बन गई है. सीएम भजनलाल शर्मा का होम टाउन होने के कारण भरतपुर पर पूरे प्रदेश की निगाहें टिकी रहती है. ऐसे में बीते दिनों हुए प्रशासनिक फेरबदल के बाद भरतपुर में आईजी की जिम्मेवारी तेज-तर्रार आईपीएस ऑफिसर राहुल प्रकाश को सौंपी गई है. राहुल प्रकाश ने शनिवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया. पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने भरतपुर रेंज के अपराधियों को खुली चेतावनी भी दे डाली.
दरअसल शनिवार को IPS राहुल प्रकाश भरतपुर पहुंचे और उन्होंने IG कार्यालय पहुंचकर महानिरीक्षक का पदभार ग्रहण किया.उन्होंने पदभार संभालते हुए कहा कि भरतपुर रेंज में कानून-व्यवस्था बनाना पहली प्राथमिकता होगी. साथ ही भरतपुर में गो-तस्करी और ऑनलाइन ठगी जैसे अपराधों पर अंकुश लगाया जाएगा.
अवैध खनन भरतपुर की सबसे बड़ी चुनौती
पदभार ग्रहण करते हुए आईपीएस राहुल प्रकाश ने कहा कि उच्च अधिकारियों के साथ रेंज के अधिकारियों से वार्ता की जाएगी. भरतपुर में सबसे बड़ी चुनौती अवैध खनन है. लेकिन रेंज की पुलिस ने बहुत बढ़िया काम किया है. रेंज के जितने भी एसपी हैं, वह भी अच्छा कर रहे हैं. उनके साथ आगे इस कार्य को सुचारू रूप से रखा जाएगा.
साइबर क्राइम करने वाले को दी चेतावनी
रेंज में दूसरी बड़ी चुनौती साइबर क्राइम है जो कि भारत में राजस्थान में 20% और 20 % में से 60% डीग जिले में होता है. इसे रोकने के लिए अधिकारियों से बातचीत कर रणनीति बनाई जाएगी. साइबर अपराधियों से यही अपील है कि यह क्राइम छोड़ दो वरना भरतपुर रेंज पुलिस तुम्हें छोड़ने वाली नहीं है.
गो-तस्करी पर क्या बोले भरतपुर आईजी
गो-तस्करी पर भरतपुर आईजी राहुल प्रकाश ने कहा कि जिन मार्गों से गो-तस्करी की वारदातें होती हैं उन मार्गों का हमें अनुमान है और उन्हें भी रोकने का प्रयास किया जाएगा. वहीं बात रेंज में संसाधनों की कमी की इसकी समय-समय पर समीक्षा होती रहती है और भरतपुर रेंज पुलिस इन ही संसाधनों में बेस्ट काम करेगी.
यह भी पढ़ें - ऑनलाइन ठग को पकड़ने गई पुलिस पर हुआ पथराव, दूसरे राज्य के पुलिस को भी थी इसकी तलाश