विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 12, 2023

मरीज के साथ हॉस्पिटल में रुक सकेंगे अब एक ही परिजन, लागू हुआ नया सिस्टम

नए पास सिस्टम लागू होने के साथ अस्पताल में सेवानिवृत्ति फौजियों को भी तैनात किया गया है. इससे अब हॉस्पिटल में भर्ती मरीज के पास एक समय में एक ही परिजन रूक सकेगा. परिजन व रिश्तेदारों को बिना पास के मरीज से मिलने के लिए दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे और शाम 6 से रात 9 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है.

Read Time: 3 min
मरीज के साथ हॉस्पिटल में रुक सकेंगे अब एक ही परिजन, लागू हुआ नया सिस्टम
प्रतीकात्मक तस्वीर
Bharatpur:

भरतपुर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल आरबीएम और जनाना में अनावश्यक भीड़ व चोरी की घटनाओं पर अब अंकुश लगाने के लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से पहल करते हुए अब पास सिस्टम लागू किया गया है. नए सिस्टम लागू होने के बाद अब हॉस्पिटल में भर्ती मरीज के पास ही एक व्यक्ति ही रुक सकेगा.

रिपोर्ट के मुताबिक आरबीएम और जनाना अस्पताल में लागू कि गए नए पास सिस्टम से वार्ड में भर्ती मरीजों के बेड के पास अनावश्यक लोगों की भीड़ भी कम होने के साथ-साथ चिकित्सक भर्ती मरीजों को बेहतरीन भी उपचार दे पाएंगे. इसके अलावा जिला अस्पताल प्रशासन की ओर से परिजन व रिश्तेदार को मरीज से मिलने का समय भी निर्धारित किया गया है, जिससे मिलने वाले परिजन बिना प्रवेश पत्र के प्रवेश पा सकेंगे. 

आरबीएम अस्पताल पीएमओ डॉ. जिज्ञासा साहनी ने बताया कि जानना और आरबीएम अस्पताल संभाग के सबसे बड़े अस्पताल हैं और यहां मरीजों की काफी भीड़ रहती है. उन्होंने कहा कि वार्डो में मरीजों के पास अनावश्यक भीड़ होने के चलते चिकित्सकों को भर्ती मरीजों का इलाज करने में परेशानी आती थी. 

पास सिस्टम लागू करने के अन्य कारणों में अस्पताल में चोरी की बढ़ती वारदात भी एक प्रमुख वजह है, क्योंकि आए दिन वहां चोरी की वारदात होने लगी. वहीं, अस्पताल में अनावश्यक भीड़ की वजह सफाई कर्मियों को भी सफाई करने में परेशानी का सामना करना पड़ता था.

नए पास सिस्टम लागू होने के साथ अस्पताल में सेवानिवृत्ति फौजियों को भी तैनात किया गया है. इससे अब हॉस्पिटल में भर्ती मरीज के पास एक समय में एक ही परिजन रूक सकेगा. परिजन व रिश्तेदारों को बिना पास के मरीज से मिलने के लिए दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे और शाम 6 से रात 9 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है.

ये भी पढ़ें-मिलिए जयपुर के आयरनमैन से, जिन्होंने रिकॉर्ड समय में पूरी की ट्रायथलॉन रेस

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close