
Road Accident: सेवर थाना क्षेत्र के भरतपुर और सेवर मार्ग पर एक स्कूटी सवार महिला को बचाने में चक्कर में पुलिस की गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई, जिसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस की गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. सूचना पर पहुंची सेवा थाना पुलिस ने एंबुलेंस से घायल पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना पर एसपी अस्पताल पहुंचे. घायल पुलिसकर्मियों से मुलाकात कर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. डॉक्टरों के अनुसार घायल सभी पुलिसकर्मियों की हालत खतरे से बाहर है.
बदमाशों को पकड़ने जा रही थी पुलिस
भरतपुर एडिशनल एसपी सतीश कुमार यादव ने बताया कि भरतपुर में बदमाशों की धर पकड़ के लिए अभियान चला रखा है. इस अभियान के तहत उच्चैन थाना पुलिस कार्रवाई करने के लिए फील्ड में जा रही थी. साढ़े 9 बजे के आस पास भरतपुर-सेवर मार्ग पर सेवर से 500 मीटर पहले एक स्कूटी सवार महिला अचानक पुलिस की गाड़ी के सामने आ गई, जिससे चालक से गाड़ी अनियंत्रित हो गई. गाड़ी खेत में पलट गई. हादसे में एक एएसआई सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. जिनका आरबीएम अस्पताल में उपचार जारी है. हादसे में पुलिस की गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.
एसपी मृदुल कच्छावा पुलिसकर्मियों का हालचाल जाना
गाड़ी में बैठे ASI कंचन सिंह, हेड कांस्टेबल ड्राइवर जयसिंह, हेड कांस्टेबल ब्रह्म स्वरूप, हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह, कांस्टेबल विश्वेंद्र सिंह घायल हो गए. कंचन सिंह को ज्यादा चोटें आई है. घटना की सूचना पर एसपी मृदुल कच्छावा और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. सभी का हालचाल जाना.
यह भी पढ़ें: विश्वराज सिंह मेवाड़ का खून से राजतिलक की रस्म हुई, 21 तोपों की सलामी; चित्तौड़गढ़ किले में दस्तूर कार्यक्रम
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.