विज्ञापन

भाई के दोस्त को बनाया हनीट्रैप का शिकार, ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपए ठगे, ऐसे पकड़ में आई शातिर महिला

Bhilwara honeytrap Case: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से हनीट्रैप का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शातिर महिला ने अपने भाई के दोस्त को ही ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपए ठग लिए.

भाई के दोस्त को बनाया हनीट्रैप का शिकार, ब्लैकमेल कर  10 लाख रुपए ठगे, ऐसे पकड़ में आई शातिर महिला
भीलवाड़ा पुलिस की गिरफ्त में शातिर महिला.

Bhilwara honeytrap Case: भीलवाड़ा में एक महिला ने अपने भाई के दोस्त को ही जाल में फंसा कर ब्लैकमेल किया. पहले जान पहचान बनाई, फिर ब्लैकमेल कर मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. भाई के साथ मिल कर भाई के दोस्त से 10 लाख रुपए एठ लिए. मामला सामने आया तो पुलिस ने हनीट्रैप के मामले में लिप्त महिला गिरफ्तार कर लिया है. 

एसपी ने बताया- 24 जुलाई को दी गई थी शिकायत

एसपी राजन दुष्यन्त ने बताया कि कई बार आदमी ब्लैकमेल होता रहता है मगर बदनामी के डर से शिकायत करने पुलिस के पास नहीं आता है. हनीट्रैप में फंसा कर शिकायत पर पुलिस त्वरित कार्रवाई कर रही है. गत  24 जुलाई को दिलीप सिंह ने थाना प्रतापनगर में एक रिपोर्ट दी कि मेरे मित्र की बहन सुनीता से मेरी जान-पहचान हुई. 

भाई के नंबर से फोन पर बात कर बढ़ाई दोस्ती

सुनीता भाई के दोस्त दिलीप को मोबाईल पर कॉल करने लगी. एक दिन सुनीता ने चन्द्रशेखर आजादनगर में उसके मकान पर दिलीप सिंह को बुलाया व नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया. फिर मेरे अश्लील फोटो व वीडियो बना लिए. आपत्तिजनक फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगी. 

आटुन् गांव से पकड़ में आई शातिर महिला

पीड़ित ने आगे बताया कि सुनीता मुझे झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकियां देने लगी. बाद में मेरा दोस्त भी इस खेल में शामिल हो गया. फिर दोनों ने मुझसे 10 लाख रुपए ऐंठ लिए. अब और पैसे की मांग कर रहे थे. थक-हारकर मैंने पुलिस ने इस मामले में शिकायत की. पीड़ित द्वारा शिकायत किए जाने के बाद पुलिस ने शनिवार को भीलवाड़ा के आटुन् गांव की रहने वाली सुनीता ढोली को गिरफ्तार किया है.

भाई भी रहा खेल में शामिल

युवक को ब्लैकमेल करने का सिलसिला काफी समय से महिला चला रही थी. सुनीता ने अपने भाई नंदकिशोर को भी इस खेल में शामिल कर लिया. उसके भाई नंदकिशोर ने 10 लाख रुपये ऐंठ लिए. उसके बाद भी दोनों भाई-बहन चुप नहीं बैठे. बार-बार दिलीप सिंह से और पैसे देने के लिए परेशान करने लगे. जिसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की.

यह भी पढ़ें-  राजस्थान में पिता बना दरिंदा, नाबालिग लड़की से किया रेप; भाई ने भी नहीं छोड़ा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close