विज्ञापन

भीलवाड़ा में युवक की हत्या बाद बवाल, हिंदू संगठनों का प्रदर्शन; नहीं निकलेगा मुहर्रम का जुलूस

माफी मांगने और नुकसान की भरपाई करने की पेशकश करने के बावजूद मौके पर जुटी भीड़ ने टोंक निवासी सीताराम को कथित तौर पर कार से खींच लिया गया और बेरहमी से पीटा गया. जिससे उसकी मौत हो गई.

भीलवाड़ा में युवक की हत्या बाद बवाल, हिंदू संगठनों का प्रदर्शन; नहीं निकलेगा मुहर्रम का जुलूस
भीलवाड़ा में युवक की हत्या बाद बवाल

Rajasthan News: भीलवाड़ा के जहाजपुर में मामूली विवाद के युवक की हत्या को लेकर शुक्रवार को माहौल गरमा गया. हिंदू संगठन सड़क पर उतर आए और प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कीर समाज भी विरोध प्रदर्शन में शामिल रहा. मृतक के परिजनों और समर्थकों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए जहाजपुर के सरकारी अस्पताल के बाहर रात भर धरना दिया. हालांकि, शनिवार को देर शाम लंबी बातचीत के बाद प्रशासनिक अधिकारियों व परिजनों के बीच मुआवजे और नौकरी पर सहमति बनी गई.

मिलेगा 22 लाख का मुआवजा

जानकारी के अनुसार, घटना के 24 घंटे बाद परिजनों और प्रशासन के बीच 22 लाख रुपये के मुआवजे और संविदा पर नौकरी की बात पर सहमति बनी है. विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण ने मृतक के परिजन को एक करोड़ रुपए का मुआवजा, एक नौकरी देने की मांग कर रहे थे.

इसके अलावा प्रशासन ने आश्वासन दिया कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. इससे पहले दिन में विधायक गोपीचंद मीणा की प्रशासन को चेतावनी के बाद एसडीएम रामकेश मीणा ने मोहर्रम के जुलूस की दी गई अनुमति वापस ले ली थी. 

बीती रात हुई घटना की जानकारी जैसे ही शनिवार जहाजपुर कस्बे के व्यापारियों को लगी तो उन्होंने बाजार बंद का आह्वान कर दिया. घटना को लेकर जहाजपुर कस्बे में तनाव की स्थिति नजर आई. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनात रही. 

शुक्रवार शाम को हुई थी नोकझोंक

बता दें कि टोंक जिले के निवासी सीताराम कीर की उस समय हत्या कर दी गई, जब वह अपने तीन दोस्तों - सिकंदर, दिलखुश और दीपक के साथ जहाजपुर में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने जा रहा था. शुक्रवार शाम मुख्य बाजार से निकलते समय उनकी कार शरीफ के ठेले से टकरा गई जिससे तीखी नोकझोंक हुई.

पुलिस के मुताबिक, विवाद तेजी बढ़ गया. मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. माफी मांगने और नुकसान की भरपाई करने की पेशकश करने के बावजूद इन लोगों ने सीताराम को कथित तौर पर कार से खींच लिया गया और बेरहमी से पीटा गया. 

Latest and Breaking News on NDTV

16 नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ केस

पुलिस का कहना है कि गंभीर रूप से घायल सीताराम को मोटरसाइकिल से अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने सीताराम को मृत घोषित कर दिया. भीड़ ने उनकी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था. भीलवाड़ा के एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि जहाजपुर थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है और मुख्य आरोपी शरीफ मोहम्मद को शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है. 16 नामजद आरोपियों और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले की कई टीम जांच कर रही हैं और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 10 थानों की टीम कस्बे में तैनात की गई हैं.

यह भी पढे़ं- 

जेठानी का गला दबाकर देवरानी ने उतारा मौत के घाट, महिला ने कहा- पाना चाहती थी छुटकारा...

Rajasthan: नाबालिग बेटी को पिता ने गुजरात में 4 जगह बेचा, हर जगह हुआ रेप; एक कॉल ने बाप के काली करतूत की खोल दी पोल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close