
Rajasthan News: राजस्थान के दौसा जिले के मंडावरी थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक देवरानी ने अपनी जेठानी की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में आरोपी देवरानी अम्बिका उर्फ अंतिमा को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करने वाली है. मामला मंडावरी थाना क्षेत्र के महारिया गांव का है. मृतका सुमित्रा की शादी फरवरी 2008 में दामोदर प्रसाद शर्मा के साथ हुई थी. दामोदर के छोटे भाई हनुमान शर्मा की पत्नी अम्बिका उर्फ अंतिमा के साथ सुमित्रा की अक्सर छोटी-छोटी बातों पर अनबन रहती थी. यह अनबन धीरे-धीरे इतनी बढ़ गई कि अम्बिका ने सुमित्रा से छुटकारा पाने की ठान ली.
हत्या की साजिश और वारदात
पुलिस के मुताबिक बीते 30 जून की शाम को जब घर में कोई नहीं था, अम्बिका ने मौका देखकर सुमित्रा पर हमला कर दिया. सुमित्रा उस समय खाना बना रही थी. अम्बिका ने पीछे से आकर उसका गला दबा दिया, जिससे सुमित्रा की मौत हो गई. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी.
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
सुमित्रा के पिता रामजस शर्मा ने 1 जुलाई 2025 को मंडावरी थाने में शिकायत दर्ज की. उन्होंने अपनी बेटी की हत्या का आरोप दामोदर और अम्बिका पर लगाया. दौसा एसपी सागर राणा के नेतृत्व में पुलिस ने जांच शुरू की. गहन पूछताछ और गोपनीय सूचनाओं के आधार पर अम्बिका ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने 5 जुलाई 2025 को अम्बिका उर्फ अंतिमा (30 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- राजस्थान कांग्रेस में बड़े बदलाव की तैयारी, कई जिलाध्यक्षों पर गिरेगी गाज; डोटासरा का फुलप्रूफ प्लान तैयार