IAS Transfer List: राजस्थान में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. प्रदेश में भाजपा से सत्ता में आने के बाद यह दूसरा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल है. इससे पहले 5 जनवरी की रात भजनलाल सरकार ने 193 IAS-RAS अधिकारियों का तबादला किया था. अब सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 40 IAS अधिकारियों के तबादला किया है. साथ ही 16 IAS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
तबादले के बाबत कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए है. सुबोध अग्रवाल को इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान अध्यक्ष लगाया गया है. अभय कुमार को ACS जल संसाधन विभाग, अखिल अरोड़ा को ACS वित्त, आबकारी एवं कराधान लगाया गया है. अपर्णा अरोड़ा को ACS राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग, संदीप वर्मा को ACS PWD, कुलदीप रांका को सामाजिक न्याय एवं अधिकारित विभाग एवं पंचायतीराज, श्रेया गुहा को ACS परिवहन विभाग लगाया गया है.
सीएम के प्रमुख सचिव टी रविकांत को मिली और जिम्मेदारी
सीएम भजनलाल के प्रमुख सचिव आईएएस टी. रविकांत को प्रमुख शासन सचिव नगरीय व आवासन विभाग और प्रमुख शासन सचिव स्वायत्त शासन विभाग की भी जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. इसके अलावा 16 से अधिक अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सोपा गया है.
मुख्य सचिव सुधांश पंत को मुख्य आवासीय आयुक्त नई दिल्ली और प्रशासक राजफैड जयपुर की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. उत्साह चौधरी को जोधपुर जेडीए का नया आयुक्त नियुक्त किया है. वहीं जयुपर जेडीए आयुक्त पद पर मंजू राजपाल की नियुक्ति दी गई है.
समित शर्मा को सूचना-जनसंपर्क विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी
अजमेर संभागीय आयुक्त के पद पर महेश शर्मा को लगाया गया है। मुकुल शर्मा को जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सलूंबर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वही समित शर्मा शासन सचिव, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.
#BreakingNews : राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 40 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला #RajasthanNews #iastransfer #ndtvrajasthan pic.twitter.com/fn0yzewi2Q
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) January 10, 2024
कई IAS अफसरों को मिली प्राइम पोस्टिंग
बुधवार को हुए प्रशासनिक उलटफेर में कई आईएएस अधिकारियों को प्राइम पोस्टिंग मिली है. जिनमें संदीप वर्मा, श्रेया गुहा, अजिताभ शर्मा, आलोक गुप्ता, टी. रविकांत, मंजू राजपाल, डॉ. समित शर्मा, आनंदी, सुनील शर्मा और अपर्णा गुप्ता शामिल हैं.
जयपुर जेडीए में दूसरी बार महिला IAS
जयपुर जेडीए में दूसरी बार महिला IAS मिली है. इससे पहले उषा शर्मा जेडीसी रही थी. वहीं परिवहन विभाग में महिला IAS का दबदबा, श्रेया गुहा को लगाया परिवहन विभाग में ACS, परिवहन विभाग में मनीषा अरोड़ा पहले से कमिश्नर हैं.
इससे पहले 5 जनवरी को राजस्थान सरकार ने 193 IAS-RAS अधिकारियों का तबादला किया था.
यह भी पढ़ें - राजस्थान: मंत्रालय बंटवारे के 9 घंटे बाद 193 IAS-RAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट