विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2024

Prahlad Gunjal Join Congress: लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान BJP को बड़ा झटका, प्रहलाद गुंजल ने ज्वाइन की कांग्रेस

BJP Leaders Joins Congress Today: राजस्थान बीजेपी के दिग्गज नेता प्रहलाद गुंजल समेत कई नेताओं ने आज जयपुर में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. लोकसभा चुनाव से इसे बीजेपी के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है.

Prahlad Gunjal Join Congress: लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान BJP को बड़ा झटका, प्रहलाद गुंजल ने ज्वाइन की कांग्रेस
बीजेपी छोड़कर प्रहलाद गुंजल ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है.

Rajasthan Politics: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिग्गज नेता प्रहलाद गुंजल (Prahlad Gunjal) ने कांग्रेस  (Congress) ज्वाइन कर ली है. गुरुवार दोपहर करीब 1:15 बजे राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने राज्य के पूर्व सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की मौजूदगी में उन्हें पटका पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई है. इस दौरान कांग्रेस कार्यालय गुंजल की जयजयकार से गूंज उठा. गुंजल के अलावा 'मोदी का परिवार' छोड़कर आज नरेश मीणा, सुनील परिहार और फतेह मोहन भी कांग्रेस में शामिल हो गए. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हुए इस फेरबदल को राजस्थान बीजेपी के लिए एक बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है.

'वास्तव में बीजेपी में कैसे हालात हैं..'

इस दौरान कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, 'सबसे पहले मैं प्रहलाद गुंजल का कांग्रेस पार्टी में स्वागत करता हूं. उन्होंने बहुत सोच समझकर ये निर्णय लिया है. क्योंकि देश में हालात बहुत गंभीर हैं. इसी को देखते हुए राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं. कोई गहराई में जाएगा तो पाएगा कि किस तरह का सपना है उनका देश के लिए. आज नेताओं पर ईडी, सीबीआई की जांच का डर दिखाकर दबाव बनाया जा रहा है. इसके बाद भी आज प्रहलाद गुंजल ने कांग्रेस ज्वाइन की है. इन्होंने एक बड़ा मैसेज प्रदेश की जनता को दिया है. आज उनके इस फैसले से पता चल रहा है कि वास्तव में बीजेपी के अंदर कैसे हालात हैं.'

'सरकारें भय का कारण बन गई हैं'

'हाडोती का शेर है' के नारों के बीच कांग्रेस ज्वाइन करने वाले प्रहलाद गुंजल ने कहा, 'आज मैंने भाजपा को छोड़कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. मैं भाजपा का 40 साल पुराना कार्यकर्ता रहा हूं. विद्यार्थी के रूप में भाजपा ज्वाइन करने से लेकर मैंने दो बार विधायक बनने तक का सफर तय किया है. इस लंबी यात्रा में अब ये महसूस होने लगा है कि देश में भय का वातावरण है. जिस प्रकार की स्थितियां लगातार हमारे सामने एक के बाद एक उपस्थित होती जा रही हैं. सत्ता की ताकत के बलबूते आम आदमी का आवाज का दबा देना और कुचल देने की प्रवृत्ति लोकतंत्र के लिए चुनौती बन गई है. मैं हमेशा ये बात कहता हूं कि अपने ऊपर भरोसा रखो, लोकतंत्र में सरकारें सुरक्षा की गारंटी होती हैं, भय का कारण नहीं. लेकिन जब जब सरकार भ्रष्टाचारी बने तो उसके नौजवान कार्यकर्ता को हिम्मत और हौंसले के साथ उसका मुकाबला करना चाहिए.'

'धारा में सिर्फ मरी हुई मछलियां बहती हैं'

गुंजल ने आगे कहा कि आज देश जोर-जुल्म-राजनीति का चरित्र बन गया है. इसीलिए खरीददारी के इस दौर में खुद्दार लोग अपना अस्तितव बचाने के लिए एकजुट जब तक नहीं होंगे, भारत की राजनीति का चेहरा खराब हो जाएगा. धारा में सिर्फ मरी हुई मछलियां बहती हैं, जिंदा मछली धारा के विपरीत बहती है. जो भाजपा चाल-चरित्र-चेहरे की बात किया करती थी वो आज केवल एक ढकोसला बनकर रह गई है. अब वो चीजें खत्म हो गई हैं.

'खून के आंसू पी रहे बीजेपी कार्यकर्ता'

बीजेपी लगातार हमला बोलते हुए गुंजल ने आगे कहा, 'कोटा की राजनीति में आज एक व्यक्ति के परिवार का कब्जा हो गया. इसीलिए आज भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति और सिद्धांत से जुड़ा हुआ खुद्दार कार्यकर्ता खून के आंसू बहा रहा है. वो केवल इस बात का नैतिक साहस नहीं जुटा पा रहा था कि वो अपनी जल धारा को त्यागकर जुर्म के खिलाफ खड़े हो जाए. लेकिन मैं उस जुल्म को बर्दाश्त नहीं कर सकता था. मैं उस सत्ता के बूते अपनी ताकत का प्रभाव और प्रकोप भारत की जनता को दिखाने वाले के सामने आत्मसमर्पण नहीं कर सकता था. पिछले चुनाव में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने मुझे वहां भेजकर जिल्लत करने का प्रयास किया. तब भी मेरे कार्यकर्ताओं ने खून के आंसू पीए. आज जि प्रकार का माहौल इस शहर में बन गया, मैं आज विश्वास के साथ कह रहा हूं, मैं धारा के विपरीत बहने और अत्याचार न सहने की शुरुआत की है. 100 गाड़ियों से भरकर कार्यकर्ता आज जयपुर आए हैं. ये जलजला अब रुकेगा नहीं. मैं गारंटी के साथ कह रहा हूं कि आने वाले समय में इसका अहसास राजस्थान की जनता को हो जाएगा.'

LIVE TV

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close