
Sonam Wangchuk: लेह हिंसा मामले में जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक से उनकी पत्नी गीतांजलि वांगचुक ने आज मुलाकात की. सुबह करीब 10 बजे गीतांजलि जोधपुर सेंट्रल जेल पहुंचीं, उनके साथ दो महिलाएं और एक पुरुष भी मौजूद थे. सुरक्षा जांच के बाद चारों को मुलाकात की अनुमति दी गई.
करीब आधे घंटे तक चली मुलाकात के बाद सभी लोग जेल परिसर से बाहर निकले. सोनम वांगचुक को 26 सितंबर को लेह हिंसा मामले में जोधपुर की सेंट्रल जेल में लाया गया था. फिलहाल उन्हें जेल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है. सोनम वांगचुक लद्दाख में पर्यावरण संरक्षण और स्थानीय अधिकारों के लिए लंबे समय से सक्रिय हैं. लेह हिंसा प्रकरण के बाद उनकी गिरफ्तारी को लेकर देशभर में विरोध और समर्थन दोनों देखने को मिले हैं.
सोनम वांगचुक की CCTV से निगरानी
सोनम वांगचुक को 26 सितंबर को लेह-लद्दाख से जोधपुर सेंट्रल जेल लाया गया. जेल में कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें रखा गया है. CCTV से उनकी 24 घंटे निगरानी हो की जा रही है. समय-समय पर उनका मेडिकल परीक्षण भी हो रहा है. ये कैमरे जेल मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ पुलिस कंट्रोल रूम से भी कनेक्ट हैं.
24 घंटे कैदियों की गतिविधियों पर नजर रखी जाती है. जोधपुर सेंट्रल जेल में मुख्य गेट से लेकर अंदर तक त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है, जिसमें आरएसी जवानों, पुलिस बल और जेलकर्मियों की तैनाती रहती है.
यह भी पढ़ें- AST Action: पाकिस्तान से आई 7.5 करोड़ की हीरोइन खेप जब्त, पंजाब के दो तस्कर गिरफ्तार