विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 05, 2023

ट्रैन यात्रियों को बड़ी राहत, चेन्नई और मैसूर से आने वाली ट्रेन अब झालाबाड़ में भी रुकेगी

माना जा रहा है कि दिल्ली- मुंबई रेलवे लाइन के दो ट्रेनों का ठहराव शुरू होने से क्षेत्र के व्यापार में और टूरिज्म में वृद्धि होगी. ट्रेनों के ठहराव कार्यक्रम के दौरान सांसद दुष्यंत सिंह के साथ क्षेत्रीय विधायक कालूराम मेघवाल सहित कोटा रेल मंडल के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे.

Read Time: 2 min
ट्रैन यात्रियों को बड़ी राहत, चेन्नई और मैसूर से आने वाली ट्रेन अब झालाबाड़ में भी रुकेगी
प्रतीकात्मक तस्वीर
झालावाड़:

जिले के चौमेहला स्टेशन पर दिल्ली- मुंबई रेलवे लाइन के दो ट्रेनों का ठहराव शुरू हुआ है. गुरूवार को चेन्नई-जयपुर और जयपुर-मैसूर ट्रेनों को झालावाड़ -बारां सांसद दुष्यंत सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. इस दौरान ट्रेन चालक दल के सदस्यों का साफा पहनाकर सम्मान किया गया.

चेन्नई से चलकर जयपुर की ओर जाने वाली ट्रेन चौमेहला रेलवे स्टेशन पर रात्रि 12:09 पर आएगी. वहीं, जयपुर से मैसूर की ओर जाने वाली ट्रेन रात्रि 1:20 पर इस स्टेशन पर पहुंचेगी. दोनों ट्रेनों से लोगों को काफी राहत मिलेगी.

गौरतलब है पहले कोटा से रतलाम और नागदा के मध्य शाम 5 बजे के बाद यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. अब इन ट्रेनों के चोमेहला स्टेशन पर ठहराव के बाद यात्रियों और व्यापारियों को इसका फायदा मिलेगा.

माना जा रहा है कि दिल्ली- मुंबई रेलवे लाइन के दो ट्रेनों का ठहराव शुरू होने से क्षेत्र के व्यापार में और टूरिज्म में वृद्धि होगी. ट्रेनों के ठहराव कार्यक्रम के दौरान सांसद दुष्यंत सिंह के साथ क्षेत्रीय विधायक कालूराम मेघवाल सहित कोटा रेल मंडल के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे.

इसे भी पढ़े :- रेलवे ने शुरू की सवाई माधोपुर और कोटा के बीच नई मेमू ट्रेन सेवा, इन स्टेशनों पर रहेगा स्टॉपेज

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close