विज्ञापन

Rajasthan: बीकानेर में एक दिन के नवजात को कूड़ेदान में फेंका, ममता का आंचल हुआ दागदार

Rajasthan News: बीकानेर जिले के श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र से मंगलवार को मानवता को शर्मसार कर देने वाला सामने आया. इलाके में एक नवजात के मिलने से हड़कंप मच गया.

Rajasthan: बीकानेर में एक दिन के नवजात को कूड़ेदान में फेंका, ममता का आंचल हुआ दागदार
कूड़ेदान से मिली हुई नवजात
NDTV

Bikaner News: राजस्थान में बीकानेर जिले के श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र से मंगलवार को मानवता को शर्मसार कर देने वाला सामने आया. एक मां ने अपने 24 घंटे के नवजात को कूड़ेदान में फेंक दिया. जिसके मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए नवजात को कूड़ेदान में फेकने वालों की जांच शुरु कर दी है. 

कूड़ेदान में रोता मिला मासूम

यह दिल को झकझो़ड़ देने वाली घटना श्री डूंगरगढ़ में घटित हुई.यहां एक अज्ञात मां ने अपने 24 घंटे पहले जन्मे नवजात शिशु (लड़का) को एक लाल रंग के कंबल में लपेटकर कूड़ेदान में फेंक दिया. लावारिस नवजात के रोने की आवाज वहां से गुजर रही एक नजमा नामक एक महिला ने सुनी. जिसने आवाज सुनकर पहले तो आसपास देखा लेकिन कुछ न मिलने पर पास ही पड़े एक कूड़ेदान पर की नज़र पड़ी.  नजमा ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.

अस्पताल में बची जान

सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और मासूम को कब्जे में लिया. साथ ही नवजात को तुरंत श्रीडूंगरगढ़ उप जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों की टीम ने नवजात के स्वास्थ्य का परीक्षण किया और बताया कि यह लड़का केवल 24 घंटे पहले जन्मा है और पूरी तरह से स्वस्थ है. इसके बाद  डॉक्टरों के सुझाव पर, अस्पताल में भर्ती एक अन्य प्रसूता (ममता) ने नवजात को स्तनपान कराया, जिससे मासूम की जान बची रहे.

जांच में जुटी पुलिस 

पुलिस ने मामले पर आगे की जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और नवजात को फेंकने वाली निर्मम मां की तलाश में जुट गई है.

यह भी पढ़ें; ससुराल जाने से मना किया तो पति ने क‍िया हंगामा, सास की आंखों में डाली मिर्च; पत्नी को जबरन उठा ले गया
यह भी पढ़ें; उदयपुर: जिस स्कूल बस से आया 4 साल का बच्चा, उसी से कुचलकर मौत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close