Rajasthan News: राज्यसभा उपचुनाव के लिए राजस्थान (Rajasthan Rajya Sabha By Election 2024) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू ने बुधवार दोपहर नामांकन दाखिल (Ravneet Singh Bittu Filed Nomination) कर दिया. केंद्रीय मंत्री ने नामांकन के लिए 4 सेट किए दाखिल. एक सेट में 5 प्रस्तावक और 5 अनुमोदक होते हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दिया कुमारी, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा समेत 40 विधायकों को प्रस्तावक और अनुमोदक बनाया गया है. इनमें कुछ निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं.
नामांकन…! @RavneetBittu pic.twitter.com/fkWJGwBFlx
— sushant (@pareek12sushant) August 21, 2024
नामांकन से पहले बड़ी बैठक
इस नामांकन से ठीक पहले राजस्थान भाजपा की जयपुर में एक बड़ी बैठक हुई थी, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, दोनों उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और दिया कुमारी समेत सरकार के सभी मंत्री और भाजपा विधायक मिल हुए थे. हा जा रहा है कि इस बैठक को पार्टी के भीतर रवनीत सिंह बिट्टू की उम्मीदवारी के लिए सभी की सहमति के तौर पर दिखाने के लिए बुलाया गई थी. क्योंकि इससे पहले यह चर्चा थी कि राज्यसभा का उम्मीदवार प्रदेश के भीतर से ही कोई हो सकता है. इस मीटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें सीएम भजनलाल शर्मा मदन राठौड़ के साथ बिट्टू को फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत करते नजर आ रहे हैं.
'मैं कोई दाग नहीं लगने दूंगा'
आज सुबह बिट्टू ने जयपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, 'केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ बीजेपी के सभी कैबिनेट मंत्री और विधायकों को आभारी हूं कि उन्होंने मुझे ये मौका दिया. पंजाब और हरियाणा हमेशा देश के दुश्मनों पर कड़ी निगरानी रखते हैं और उन्हें सिर उठाने नहीं देते. यह वीरों की भूमि है. उन्होंने मुझे यह अवसर दिया है, मैं सदैव उनका ऋणी रहूंगा. राजस्थान ने मुझे जो आशीर्वाद दिया, उसके बारे में बोलने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि यदि आप मुझे राजस्थान से राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने का अवसर देंगे तो मैं भाजपा और राजस्थान की 'सफेद चादर' पर कोई दाग नहीं लगने दूंगा.'
ये भी पढ़ें:- इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक लौटेगा भारत? मलेशिया के पीएम अनवर इब्राहिम ने दिया बड़ा संकेत