विज्ञापन

"भाजपा वाले वंदे मातरम गा कर सुनाए, अपने कार्यालय में भी राष्ट्रगीत नहीं गाते", पूर्व मंत्री का चैलेंज

पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि वंदे मातरम तो हमारा ही है. हम आजादी के आंदोलन के समय से इसे गा रहे हैं.

"भाजपा वाले वंदे मातरम गा कर सुनाए, अपने कार्यालय में भी राष्ट्रगीत नहीं गाते", पूर्व मंत्री का चैलेंज
पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खचरियावास.

पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने वंदे मातरम पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि वंदे मातरम तो कांग्रेस का है. हमारे कार्यालयों में हमेशा से हर कार्यक्रम से पहले वंदे मातरम गाया जाता है. यह तो भाजपा वालों से पूछना चाहिए. वे उनके कार्यालयों में वंदे मातरम नहीं गाते हैं. आप भारतीय जनता पार्टी के लोग इसे गाइए. मैं चैलेंज करता हूं कि भाजपा के लोग वंदे मातरम गा नहीं सकते हैं.

"बच्ची की सुसाइड पर कार्रवाई क्यों नहीं"

उन्होंने कहा कि जयपुर के स्कूल में एक बच्ची ने सुसाइड कर ली. इस पर कोई कार्रवाई अब तक क्यों नहीं हुई. वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में भी मिलीभगत कर ली है. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री जी स्कूलों में छत गिरने से बच्चों की मौत हो गई. उस पर ध्यान दीजिए.

मदन दिलावर ने डोटासरा के बयान पर किया था पलटवार 

इससे पहले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा वंदे मातरम गायन को लेकर दिए गए बयान पर शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि डोटासरा में वंदे मातरम के प्रति कोई श्रद्धा का भाव नहीं है! यदि वह श्रद्धा रखते हैं तो वंदे मातरम जैसे देशभक्त और मातृ वंदना के गीत का विरोध नहीं करते. उन्होंने कहा कि डोटासरा में मानवीय मूल्य का समावेश नहीं होने का की प्रमाण है कि डोटासरा वंदे मातरम गीत के प्रति श्रद्धा भाव नहीं रखते हैं.

यह भी पढ़ें: जोधपुर में अब 2 नगर निगम की जगह होगा एक, 160 सीटों की जगह अब होंगी 100  

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close