विज्ञापन

अंता में उपचुनाव की वोटिंग के बाद BJP ने कराया 'सर्वे', मदन राठौड़ ने CM भजनलाल को दी रिपोर्ट

अंता व‍िधानसभा सीट पर हुए उप-चुनाव का 11 नवंबर को मतदान हो गया. अब 14 नवंबर को र‍िजल्‍ट आएगा.

अंता में उपचुनाव की वोटिंग के बाद BJP ने कराया 'सर्वे', मदन राठौड़ ने CM भजनलाल को दी रिपोर्ट
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात की. (फाइल फोटो)

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से उनके निवास पर मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच अंता विधानसभा उपचुनाव के मतदान को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. राठौड़ ने मुख्यमंत्री को मतदान के बाद की ग्राउंड रिपोर्ट, बूथ-वाइज वोटिंग पैटर्न और मतदाताओं की प्रतिक्रिया से अवगत कराया. 

सत्ता और संगठन में तालमेल दिखा 

राठौड़ ने बताया कि अंता उपचुनाव में सत्ता और संगठन के बीच शानदार तालमेल देखने को मिला. मंत्रियों, विधायकों और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर तक समन्वय बनाकर काम किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व और उनके माइक्रो मैनेजमेंट का प्रभाव पूरे चुनाव अभियान में स्पष्ट रूप से दिखाई दिया. प्रशासनिक स्तर पर भी समन्वय बेहतर रहा जिससे मतदान शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ.

सीएम से कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की 

मुख्यमंत्री ने प्रदेशाध्यक्ष से विस्तृत फीडबैक लेते हुए कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की और कहा कि भाजपा की यह जीत जनता के विश्वास और संगठन की मजबूती की जीत होगी. उन्होंने कहा कि अंता उपचुनाव में जिस तरह से मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, वह राज्य सरकार के प्रति जनता के भरोसे का संकेत होगा.

यह भी पढ़ें: दिल्ली ब्लास्ट के बाद भारत-पाक सीमा बाड़मेर में हाई अलर्ट, बढ़ाई न‍िगरानी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close