विज्ञापन

दिल्ली ब्लास्ट के बाद भारत-पाक सीमा बाड़मेर में हाई अलर्ट, बढ़ाई न‍िगरानी

एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने कहा, "दिल्ली की घटना से सबक लेते हुए हम कोई ढिलाई नहीं बरतेंगे. संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों और पैकेट्स पर विशेष नजर रखी जा रही है."

दिल्ली ब्लास्ट के बाद भारत-पाक सीमा बाड़मेर में हाई अलर्ट, बढ़ाई न‍िगरानी
बाड़मेर में पुलिस चेकिंग कर रही है.

दिल्ली में लाल किले के पास हुए बम ब्लास्ट के बाद पश्चिमी सरहद पर बसे बाड़मेर जिले में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. पाकिस्तान सीमा से सटा होने के कारण बाड़मेर जिला बेहद संवेदनशील माना जाता है, ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों ने जिलेभर में और अंतरराष्ट्रीय भारत पाक बॉर्डर पर चौकसी और बढ़ा दी है. सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण ठिकानों भी सुरक्षा बढ़ा दी है.

हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा के मुताबिक, हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. सभी थाना प्रभारियों को गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. तेल गैस उत्खनन क्षेत्र, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार और धार्मिक स्थलों पर लगातार गश्त और निगरानी की जा रही है. रेलवे प्लेटफॉर्म, ट्रेनों, पार्सल रूम और यात्रियों के सामान की गहन जांच की जा रही.

सभी थानों को निर्देश जारी किए गए

जिले के सभी थानों को निर्देश जारी किए गए हैं. संवेदनशील स्थलों जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजारों और बॉर्डर चेकपोस्ट पर 24 घंटे गश्त की जाए. बॉर्डर इलाके के सभी थानों को अलर्ट मोड पर रख कर भारत माला हाईवे पर आने जाने वाले हर एक वाहन पर निगरानी रखी जा रही हैं.

बाड़मेर काफी संवेदनशील 

बीएसएफ बॉर्डर पर पहले से तैनात हैं, लेकिन अब उनकी निगरानी को और सख्त कर दिया गया है. पिछले ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी बाड़मेर संवेदनशील रहा था, इसलिए यहां की सुरक्षा व्यवस्था पहले से मजबूत है. पुलिस सुरक्षा एजेंसियां एक दूसरे के साथ सूचनाओं का आदान-प्रदान कर और मुस्तैदी से काम रही है.

यह भी पढ़ें: ऊर्जा मंत्री ने ठंड में रात को लगाई चौपाल, ग्रामीण बोले- खाद की धड़ल्ले से हो रही कालाबाजारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close