BJP Parivartan Yatra in Udaipur: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा निकाली गई परिवर्तन यात्रा कल उदयपुर में प्रवेश करेगी. इसे लेकर उदयपुर के भाजपा नेताओं की तैयारी अंतिम चरण में है. शुक्रवार को उदयपुर के बैंक तिराहे पर भाजपा की एक आमसभा होगी.जिसे दिल्ली के सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी और भाजपा के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सम्बोधित करेंगे. भाजपा शहर जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली ने बताया कि परिवर्तन यात्रा के माध्यम से जन-जन तक गहलोत सरकार के कुशासन की पोल खोली जा रही है. कल यह यात्रा उदयपुर में प्रवेश करेगी. इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है.
11.15 बजे बैंक तिराहे पर पहुंचेगी परिवर्तन यात्रा
यात्रा का उदयपुर शहर जिला के मंडलों में प्रवेश के साथ ही स्वागत एवं सभाओं का दौर प्रारंभ हो जाएगा. प्रातः 11:00 बजे गोगुंदा से रथ यात्रा फतेहपुरा से नगर में प्रवेश करेगी, यहां से 11:15 पर बैंक तिराहे पर पहुंचेगी. जहां पर भाजपा शहर जिला की ओर से ऐतिहासिक स्वागत होगा.
युवा मोर्चा के बाइकर्स करेंगे आगवानी
प्रारंभ से लेकर सभा तक रथ यात्रा की विभिन्न विभिन्न मंडलों मोर्चा द्वारा भव्य स्वागत की तैयारी की है. युवा मोर्चा बाइकर्स रैली के साथ रथ यात्रा की आगवानी करेगा. महिला मोर्चा सर पर कलश और श्रीफल रखकर यात्रा का स्वागत करेगी एवं इसी प्रकार जहां-जहां से भी रथ यात्रा गुजरेगी वहां वहां पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल मोर्चा और प्रकोष्ठों द्वारा भव्य स्वागत पुष्प वर्षा की जाएगी.
ग्रामीण क्षेत्र में पारंपरिक रूप से होगा स्वागत
ग्रामीण क्षेत्र में जब यात्रा निकलेगी तब यात्रा का ग्रामीण परिवेश में स्वागत भी परंपरागत रूप से किया जाएगा जहां पर कार्यकर्ता थाली मांदल ढोल नगाड़ों एवम पारंपरिक रूप से गवरी के लोक नृत्य आदि से यात्रा का स्वागत करेंगे. बैंक तिराहे पर विशाल आमसभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें भारतीय जनता पार्टी के हजारों कार्यकर्ता, शहर एवं ग्रामीण विधानसभा से आमजन भी बड़ी संख्या में भाग लेंने की सम्भावना है.
आमसभा को भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद, प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता, गायक मनोज तिवारी एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी संबोधित करेंगे. दोनों नेता कांग्रेस सरकार पर तीखे हमले करते नजर आएंगे. परिवर्तन यात्रा की स्वागत व आमसभा की तैयारी अंतिम चरणों में चल रही है एवं इस कार्य के लिए शहर जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली के नेतृत्व व अन्य कार्यकर्ता काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें - खिलजी आया, गौरी आया, गजनवी आया, लेकिन सनातन धर्म को नष्ट नहीं कर सका: शेखावत