विज्ञापन

राजस्थान की महिला पर्वतारोही ने रचा इतिहास, माइनस 30 डिग्री में 23000 फीट ऊंची चोटी पर फहरा दिया तिरंगा

मनस्वी ने महज पांच महीने से भी कम समय में विश्व के सात में से चार महाद्वीपों की सर्वोच्च चोटियों पर चढ़ाई करने में सफलता प्राप्त कर चुकी है.

राजस्थान की महिला पर्वतारोही ने रचा इतिहास, माइनस 30 डिग्री में 23000 फीट ऊंची चोटी पर फहरा दिया तिरंगा
पर्वतारोही मनस्वी अग्रवाल

Rajasthan News: राजस्थान की बेटी और उदयपुर की होनहार पर्वतारोही मनस्वी अग्रवाल ने इतिहास रचा दिया है. मनस्वी ने 21 जनवरी को माइनस 30 डिग्री (-30°C) में 23000 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा फहराया है. दरअसल,‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌ दक्षिणी अमेरिका महाद्वीप की एंडीज पर्वत श्रृंखला में स्थित विश्व की अत्यंत चुनौतीपूर्ण एवं लगभग 7000 मीटर (करीब 23,000 फीट) ऊंची चोटी अकोन्कागुआ पर भारतीय तिरंगा फहराया. उपलब्धि के साथ मनस्वी राजस्थान की अर्ध सैनिक बल में कार्यरत पर्वतारोही गीता सामोता के बाद अकोन्कागुआ शिखर पर पहुंचने वाली राज्य की दूसरी महिला बन गई हैं. 

इससे पहले पिछले माह मनस्वी ने अंटार्कटिका महाद्वीप की सर्वोच्च चोटी विन्सन मैसिफ को फतह किया था. इस चोटी को फतह करने वाली राजस्थान को पहली व्यक्ति बनी है.

70 से 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा

मनस्वी ने बताया कि एशिया के बाद शेष छह महाद्वीपों में अकोन्कागुआ सर्वाधिक ऊंचाई वाली चोटी है, जहां 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार चलती है और वहां माइनस 30 डिग्री तक तापमान हो जाता है. हम कुल विश्वभर के 22 पर्वतारोहियों ने चढ़ाई शुरू की थी जिसमें से  मात्र 12 ही इस अभियान में सफल हो सके.

मनस्वी का टारगेट 7 महाद्वीपों की सर्वोच्च चोटी पर फतह करना

आपको बता दें कि इससे पहले मनस्वी ने यूरोप की सर्वोच्च चोटी माउंट एलब्रस और अफ्रीका की सर्वोच्च चोटी किलीमंजारो को भी फतह किया है. मनस्वी ने महज पांच महीने से भी कम समय में विश्व के सात में से चार महाद्वीपों की सर्वोच्च चोटियों पर चढ़ाई करने में सफलता प्राप्त कर चुकी है.

वहीं मनस्वी का अगला टारगेट एक साल के अंदर बचे हुए तीन महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटी पर फतह हासिल करने का अभियान पूरा करना है. मनस्वी ने पर्वतारोहण के क्षेत्र में प्रशिक्षण लिया है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में नवोदय विद्यालय की छात्रा की संदिग्ध मौत, बुखार होने पर स्कूल ने दी थी दवा...फिर लिवर-किडनी डैमेज

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close