विज्ञापन

Rajasthan: भरतपुर में बुलडोजर एक्शन, 5 JCB से 70 दुकानों को तोड़ा, BDA कमिश्नर ने बताया कारण

Bulldozer Action in Bharatpur: भरतपुर में बुलडोजर एक्शन का लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहने के कारण हालात नहीं बिगड़े और कार्रवाई पूरी कर ली गई.

Rajasthan: भरतपुर में बुलडोजर एक्शन, 5 JCB से 70 दुकानों को तोड़ा, BDA कमिश्नर ने बताया कारण
भरतपुर में बुलडोजर एक्शन.

Rajasthan News: भरतपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (BDA) और नगर निगम की टीम ने प्रशासन के साथ मिलकर बुधवार को शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. इस दौरान गोवर्धन गेट से रेड क्रॉस सर्किल तक अतिक्रमण को हटाया गया. गोवर्धन गेट से रेड क्रॉस सर्किल तक 60 फीट रोड है, जिसे 80 फीट चौड़ा करने की योजना है. नगर निगम ने पहले ही अतिक्रमणकारियों को नोटिस दे दिए थे, जिसके बाद कुछ लोगों ने स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लिया. लेकिन जिन्होंने नहीं हटाया, उनके खिलाफ आज कार्रवाई की गई. हालांकि इस दौरान लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहने के कारण हालात नहीं बिगड़े और कार्रवाई पूरी कर ली गई.

मास्टर प्लान को लागू करने के लिए कार्रवाई

बीडीए कमिश्नर प्रतीक जुईकर ने बताया, 'गोवर्धन गेट से रेड क्रॉस सर्किल मास्टर प्लान के अनुसार 80 फीट रोड है, जिसके दोनों ओर लोगों ने दुकान बनाकर अतिक्रमण कर रखा है. इसी अतिक्रमण को हटाने के लिए हमने पहले नोटिस जारी किए थे और आज दी गई मोहलत खत्म होने पर बुलडोजर एक्शन हुआ.'

भरतपुर में बुलडोजर एक्शन से नाराज हुए स्थानीय लोग.

भरतपुर में बुलडोजर एक्शन से नाराज हुए स्थानीय लोग.
Photo Credit: NDTV Reporter

'खुद अतिक्रमण हटाने वालों पर कार्रवाई नहीं'

वहीं, नगर निगम आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने बताया, 'गोवर्धन गेट से रेड क्रॉस सर्किल के रोड पर 10-10 फीट तक अतिक्रमण कर रखा है, जिसे लेकर पूर्व में कई बार अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिए गए. लेकिन बुधवार को अंतिम रूप से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई. जो लोग खुद अतिक्रमण हटा रहे थे, उन्हें अभी छोड़ा गया है, लेकिन जिन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया, उन्हें नगर निगम की जेसीबी के सहयोग से तोड़ा गया.'

मौके पर मौजूद अधिकारियों को कागज दिखाते हुए स्थानीय दुकानदार.

मौके पर मौजूद अधिकारियों को कागज दिखाते हुए स्थानीय दुकानदार.
Photo Credit: NDTV Reporter

5 JCB से 70 से ज्यादा दुकानों को तोड़ा गया

इस दौरान अतिक्रमण के खिलाफ अतिक्रमणकारियों ने विरोध जताया, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया. बीडीए और नगर निगम प्रशासन द्वारा 5 जेसीबी और 12 ट्रैक्टर ट्राली के सहयोग से रोड के किनारे बनी 70 से अधिक दुकानों को तोड़कर अतिक्रमण हटाया.

ये भी पढ़ें:- Pahalgam Attack LIVE: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

ये VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close