विज्ञापन

Rajasthan: नदी में उफान और स्टंट करने लगा नाबालिग, सैलाब आया तो जोखिम में पड़ गई जान; ग्रामीणों ने बचाया

Bundi News: बांध की पाल पर स्टंट कर रहे युवक की जान जोखिम में आ गई और वह सैलाब में बह गया.

Rajasthan: नदी में उफान और स्टंट करने लगा नाबालिग, सैलाब आया तो जोखिम में पड़ गई जान; ग्रामीणों ने बचाया

Stunt of a youth near river in Bundi: बूंदी में भारी बारिश का दौर जारी है. जिले में नदियां उफान पर हैं, जिसके चलते गुढ़ा बांध के 18 गेट खोल दिए गए हैं. गेट खोलने से करीब 45 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की हुई है. इसके चलते निचले इलाकों में प्रशासन का अलर्ट है. अलोद और चेता गांव में नदी का पानी घुसने की कगार पर है. इन गांव में पुलिस के जवान लगातार निगरानी बनाए हुए हैं और जो लोग निचले इलाकों में नदी किनारे बसे हैं, उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा जा रहा है. लोगों की लापरवाही भी नजर आ रही है, जब पुलिस द्वारा अलर्ट का ऐलान करने के बावजूद भी क्षेत्र के लोग मान नहीं रहे हैं और इंद्राणी बांध पर पिकनिक मनाने पहुंच रहे हैं.

ऐसा ही कुछ हुआ, जब बांध की पाल पर स्टंट कर रहे युवक की जान जोखिम में आ गई और वह सैलाब में बह गया. ग्रामीणों ने आगे पुलिया पर पहुंचकर युवक को बहते हुए पानी से बचा लिया. 

प्रशासन का अलर्ट

बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट बना हुआ है. स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा के बच्चों की छुट्टी कर दी गई है. मौसम विभाग के माने तो बूंदी में बिजली 24 घंटे के भीतर औसतन 31 एमएम बरसात दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा हिंडोली क्षेत्र में बरसात हुई है.

इधर, कोटा बैराज से जल निकासी के बाद चंबल नदी उफान पर है. कोटा बैराज के 12 गेट खोलने के बाद रोटेदा चंबल पुलिया जलमग्न हो गई है. रोटेदा चंबल पुलिया पर 4 फीट ऊपर पानी चलने से पुलिया जलमग्न होने के चलते स्टेट हाईवे 37ए रोटेदा मंडावरा मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है. बढ़ते जलस्तर से नदी के किनारे स्थित चंबलेश्वर महादेव मंदिर जलमग्न हो गया है.

पिछले 10 वर्षों का टूटा रिकॉर्ड

जल संसाधन विभाग के जेईएन प्रदीप कसाना ने बताया कि बूंदी में बारिश ने पिछले 10 वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया है. दबलाना सहित कई जगह पर गावों को पुलिया डूब चुकी है. पुलिया पर 1 से 2 फीट पानी चल रहा है. लगातार बरसात रही तो आगे ओर भी खोले जा सकते हैं. नैनवा का पाइबलापुरा, बालापुरा, बरधा बांध, भीमलत बांध, शंभू सागर, गरड्ढदा बांध में जबरदस्त पानी की आवक हुई है. इस बार बारिश ने पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

यह भी पढ़ेंः काला हिरण शिकार मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई, सलमान खान की अपील पर होगी बहस

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close