
Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी में बीते दिन खाने के बिल को लेकर हुए विवाद के बाद युवक की हत्या से जुड़े मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है. युवक की हत्या बूंदी शहर के रामगंज बालाजी फोरलेन स्थित होटल वेलकम में घटित हुई थी. अब रामगंज बालाजी नेशनल हाईवे पर बने वेलकम होटल के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की गई. सरकार के निर्देश के बाद हाईवे सीमा में आ रहे होटल के हिस्से और अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवा दिया गया. बुलडोजर कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही.
खाने के बिल पर हुआ था विवाद
जानकारी के मुताबिक, एक हफ्ते पहले कोटा निवासी नितिन खटीक वेलकम होटल में खाना खाने आए थे. इस दौरान खाने के बिल को लेकर युवक और होटल कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया. दोनों पक्षों में मामला इतना बढ़ा कि होटल मालिक और अन्य कर्मचारियों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

नितिन की हत्या के बाद खटीक समाज के साथ रामगंज बालाजी गांव के लोगों ने होटल पर बुलडोजर एक्शन की मांग की थी. ग्रामीणों ने होटल में वेश्यावृत्ति के आरोप लगाए थे. इसके बाद वेलकम होटल पर कार्रवाई की है. एनएचआई की ओर से कार्रवाई करके होटल के हिस्से और अस्थाई अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से हटा दिया गया. इस दौरान तहसीलदार, एनएचआई के एरिया मैनेजर, डीवाईएसपी और भारी संंख्या में पुलिस बल तैनात रही.

राजस्व विभाग भी करेगा कार्रवाई
तहसीलदार अर्जुन लाल मीणा ने बताया कि आज एनएचआई की ओर से कार्रवाई की गई है, आगे राजस्व विभाग की और से भी कार्रवाई की जायेगी. मामले की जांच कर एसडीएम को सौंपी जा चुकी है. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर जल्द कार्रवाई को अम्ल में लाया जाएगा. बता दें कि युवक की हत्या के बाद ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर होटल निर्माण की जांच की मांग की थी. जिस पर कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने तहसीलदार से जांच करवाई थी.
देह व्यापार पर हो चुकी कार्रवाई
जांच में होटल का निर्माण सिवायचक भूमि पर सरकारी नाले पर होना पाया गया था. बूंदी का यह वेलकम होटल पहले भी विवादों में रहा है. यहां पहले भी सदर थाना पुलिस, जिला विशेष शाखा देह व्यापार की कार्रवाई कर चुकी है. पहले कई युवक-युवतियों को यहां से डिटेन किया जा चुका है.
यह भी पढे़ं- Rajasthan News: खाने के बिल को लेकर हुआ विवाद, होटल के कर्मचारियों ने बेसबॉल से पीट-पीट कर युवक की हत्या कर दी