विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2025

बूंदी के वेलकम होटल पर चला बुलडोजर, भारी पुलिस रही तैनात; युवक की हत्या के बाद लोगों में था आक्रोश

Rajasthan News: बूंदी में नेशनल हाईवे पर हाईवे पर बना वेलकम होटल पहले भी विवादों में रह चुका है. होटल में कई बार पुलिस देह व्यापार की सूचना पर दबिश देकर कार्रवाई कर चुकी है.

बूंदी के वेलकम होटल पर चला बुलडोजर, भारी पुलिस रही तैनात; युवक की हत्या के बाद लोगों में था आक्रोश
बूंदी के वेलकम होटल पर चला बुलडोजर

Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी में बीते दिन खाने के बिल को लेकर हुए विवाद के बाद युवक की हत्या से जुड़े मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है. युवक की हत्या बूंदी शहर के रामगंज बालाजी फोरलेन स्थित होटल वेलकम में घटित हुई थी. अब रामगंज बालाजी नेशनल हाईवे पर बने वेलकम होटल के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की गई. सरकार के निर्देश के बाद हाईवे सीमा में आ रहे होटल के हिस्से और अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवा दिया गया. बुलडोजर कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही. 

खाने के बिल पर हुआ था विवाद

जानकारी के मुताबिक, एक हफ्ते पहले कोटा निवासी नितिन खटीक वेलकम होटल में खाना खाने आए थे. इस दौरान खाने के बिल को लेकर युवक और होटल कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया. दोनों पक्षों में मामला इतना बढ़ा कि होटल मालिक और अन्य कर्मचारियों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. 

Latest and Breaking News on NDTV

नितिन की हत्या के बाद खटीक समाज के साथ रामगंज बालाजी गांव के लोगों ने होटल पर बुलडोजर एक्शन की मांग की थी. ग्रामीणों ने होटल में वेश्यावृत्ति के आरोप लगाए थे. इसके बाद वेलकम होटल पर कार्रवाई की है. एनएचआई की ओर से कार्रवाई करके होटल के हिस्से और अस्थाई अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से हटा दिया गया.  इस दौरान तहसीलदार, एनएचआई के एरिया मैनेजर, डीवाईएसपी और भारी संंख्या में पुलिस बल तैनात रही.

एनएचआई के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मुख्य सड़क से होटल की सीमा का सीमाज्ञान किया. बाद में जो हिस्सा अवैध पाया गया उसे जेसीबी मशीन से हटाया गया. 
Latest and Breaking News on NDTV

राजस्व विभाग भी करेगा कार्रवाई

तहसीलदार अर्जुन लाल मीणा ने बताया कि आज एनएचआई की ओर से कार्रवाई की गई है, आगे राजस्व विभाग की और से भी कार्रवाई की जायेगी. मामले की जांच कर एसडीएम को सौंपी जा चुकी है. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर जल्द कार्रवाई को अम्ल में लाया जाएगा. बता दें कि युवक की हत्या के बाद ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर होटल निर्माण की जांच की मांग की थी. जिस पर कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने तहसीलदार से जांच करवाई थी.

देह व्यापार पर हो चुकी कार्रवाई

जांच में होटल का निर्माण सिवायचक भूमि पर सरकारी नाले पर होना पाया गया था. बूंदी का यह वेलकम होटल पहले भी विवादों में रहा है. यहां पहले भी सदर थाना पुलिस, जिला विशेष शाखा देह व्यापार की कार्रवाई कर चुकी है. पहले कई युवक-युवतियों को यहां से डिटेन किया जा चुका है. 

यह भी पढे़ं- ​​​​​​​Rajasthan News: खाने के बिल को लेकर हुआ विवाद, होटल के कर्मचारियों ने बेसबॉल से पीट-पीट कर युवक की हत्या कर दी 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close