
Rajasthan News: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाए हैं. इसके तहत राजस्थान पुलिस ने वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिकों को वापस उनके देश भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पुलिस मुख्यालय के अनुसार इस कार्रवाई को केंद्र के दिशा-निर्देशों और सुरक्षा नियमों के आधार पर अंजाम दिया जा रहा है.
109 नागरिकों को भेजा वापस
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अब तक प्रदेश में रह रहे 109 पाकिस्तानी नागरिकों को वापस पाकिस्तान भेजा जा चुका है. ये सभी लोग वीजा पर राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में रह रहे थे. केंद्र सरकार के आदेशों के बाद पुलिस ने इनकी जांच की और तुरंत कार्रवाई शुरू की.
वीजा नियमों पर विशेष नजर
पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है. पुलिस ने सभी जिलों में वीजा धारकों की जांच तेज कर दी है. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वीजा नियमों का सख्ती से पालन हो और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाए.
सुरक्षा प्रोटोकॉल में कोई ढील नहीं
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आतंकी हमले के बाद कोई जोखिम नहीं लिया जा सकता. इसलिए पाकिस्तानी नागरिकों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. सभी जिलों में विशेष टीमें गठित की गई हैं जो वीजा धारकों के दस्तावेजों की जांच कर रही हैं.
यह कार्रवाई प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. पुलिस का कहना है कि भविष्य में भी केंद्र के निर्देशों का पालन पूरी सख्ती से किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की पार्टी विधायक को दो टूक, बोले- प्रायश्चित करें बालमुकुंद आचार्य