विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2023

सरकारी अधिकारी बन युवक करता था अवैध वसूली, ई-रिक्शा चालकों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा

भरतपुर की मथुरा गेट थाना इलाके में ई-रिक्शा चालकों ने देर रात पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करने वाले एक युवक को धर लिया है. युवक के पास से एक कार ज़ब्त की गई है. जिसकी नेम प्लेट पर राजस्थान सरकार CBEO लिखा हुआ है. युवक को मथुरा गेट थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

सरकारी अधिकारी बन युवक करता था अवैध वसूली, ई-रिक्शा चालकों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा
धरा गया नकली पुलिस अधिकारी
भरतपुर:

जिले के मथुरा गेट थाना इलाके में ई-रिक्शा चालकों ने देर रात पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करने वाले एक युवक को पकड़ लिया. युवक के पास एक कार भी बरामद किया, जिसकी नेम प्लेट पर राजस्थान सरकार के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रूपवास लिखा था.

युवक फर्जी अधिकारी वाली नेम प्लेट यूज कर लोगों से पैसे ठगता था

फर्जी नेम प्लेट यूज कर लोगों से पैसे ठगता था युवक

ई-रिक्शा चालकों ने युवक को मथुरा गेट थाना पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उसकी कार को भी जब्त कर लिया हैं. युवक ने पूछताछ में बताया कि, उसका नाम देवी सिंह है. जो बुरावई का रहने वाला है. ई-रिक्शा चालकों ने बताया कि आरोपी युवक 10 दिन पहले भी अपने एक दोस्त के साथ कार में बैठकर आया था.

युवक ने ई-रिक्शा वालों को धमकाकर अपनी कार में बैठा लिया था और कहने लगा कि तुम लोगों ने भरतपुर की ट्रैफिक व्यवस्था को खराब किया हुआ है. इसलिए तुम्हारे ऊपर 2500-2500 रुपये के चालान काटे जाएंगे.

कार में बैठे ई-रिक्शा वालों से भी आरोपी युवक ने 1-1 हजार रुपये ले लिए. पीड़ित ई-रिक्शा चालकों ने बताया कि अगले दिन फिर से युवक ई-रिक्शा वालों के पास आ गया, लेकिन इस बार ई-रिक्शा वालों को उस पर शक हो गया, तो उन्होंने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

 मथुरा गेट थाना पर तैनात एएसआई दुर्ग सिंह ने बताया कि ई-रिक्शा चालक महेश और भंवर सिंह ने आरोपियों के खिलाफ बड़ा पुलिस अधिकारी बनकर चालान के नाम पर कई बार पैसों की उगाही की है. उन्होंने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

ये भी पढ़ें-ट्रैन यात्रियों को बड़ी राहत, चेन्नई और मैसूर से आने वाली ट्रेन अब झालाबाड़ में भी रुकेगी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close