
Rajasthan: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दिल्ली दौरे से पहले एचसीएम रीपा में हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो में मुख्य सचिव सुधांशु पंत मुख्यमंत्री से मंच पर ही एक फाइल पर हस्ताक्षर करवाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में जिस तरह से मंच पर ही अति आवश्यक फाइल को सीएम से साइन करवाया गया, उसे लेकर इसे दिल्ली दौरे से पहले की प्रशासनिक तैयारी के रूप में देखा जा रहा है.
अफसरों के साथ विस्तृत समीक्षा की
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल दोपहर जयपुर से दिल्ली दौरे पर रवाना हुए हैं, जहां उन्होंने केंद्र सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों से मुलाकात कर विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा की. दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने कई विभागों की बैठकों में शिरकत की और अफसरों के साथ विस्तृत समीक्षा की.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दिल्ली दौरे से पहले एचसीएम रीपा में हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मुख्य सचिव मुख्यमंत्री से मंच पर ही एक फाइल पर हस्ताक्षर करवाते नजर आ रहे हैं.#CMBhajanlalSharma | #Rajasthan pic.twitter.com/kp13ZJ5y5i
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) July 29, 2025
सीएम के साथ वरिष्ठ अधिकारी भी दिल्ली गए
माना जा रहा है कि रीपा कार्यक्रम के दौरान मंच पर सीएम से जिस फाइल पर हस्ताक्षर करवाए गए वह कोई अति आवश्यक दस्तावेज रहा होगा जिसे दिल्ली रवाना होने से पहले अंतिम मंजूरी देना जरूरी था. मुख्यमंत्री के साथ कुछ वरिष्ठ अधिकारी भी दिल्ली गए हैं. इसके अलावा, मुख्यमंत्री झालावाड़ के स्कूल हादसे को लेकर भी गंभीर हैं. बताया जा रहा है कि इस घटना से जुड़ी विस्तृत रिपोर्ट भी उन्होंने तैयार करवाई है जिसे वे दिल्ली में संबंधित केंद्रीय मंत्रालय के समक्ष रख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 'कई योजनाएं सिरे नहीं चढ़ पाती', राजस्थान के सीएम ने सरकारी विभागों को दी आपसी समन्वय से काम करने की नसीहत