
Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं जिले के काजड़ा में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. स्कूल के हॉस्टल की छतें इतनी जर्जर हो चुकी हैं कि बच्चों का जीवन खतरे में है. छतों से हर समय पानी टपकता रहता है. बारिश के दिनों में तो हालात और बिगड़ जाते हैं. पानी नाले की तरह बहता है जिसके कारण बच्चे पत्थरों के बिस्तरों पर नहीं बल्कि जमीन पर सोने को मजबूर हैं. अपने गद्दे और सामान को इधर-उधर रखकर बच्चे किसी तरह दिन गुजार रहे हैं.
वायरल वीडियो ने खोला हॉस्टल का सच
यह डरावना सच तब सामने आया जब एक अभिभावक अपने बच्चे से मिलने हॉस्टल पहुंचा. उसने देखा कि छत से पानी टपक रहा है और बच्चों का सामान बिखरा पड़ा है. बच्चों ने बताया कि पिछले 10-15 दिनों से पानी की समस्या बनी हुई है. उन्होंने डर जताया कि छत पूरी तरह खोखली हो चुकी है और कभी भी गिर सकती है. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें बच्चे हॉस्टल की बदहाल स्थिति दिखा रहे हैं.

प्रबंधन की चुप्पी, प्रिंसिपल का जवाब नहीं
हैरानी की बात है कि इतनी गंभीर स्थिति के बावजूद स्कूल प्रबंधन खामोश है. स्कूल के प्रिंसिपल संजय यादव से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कोई ठोस जवाब नहीं दिया और फोन काट दिया. यह लापरवाही कई सवाल खड़े करती है. आखिर बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ क्यों हो रहा है?
झालावाड़ की घटना से भी सबक नहीं
हाल ही में झालावाड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरने से सात बच्चों की मौत हो गई थी. इसके बाद भी प्रशासन और सरकार ने कोई सबक नहीं लिया. काजड़ा नवोदय विद्यालय की स्थिति बच्चों के लिए खतरा बनी हुई है. अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो बड़ा हादसा हो सकता है.
यह भी पढ़ें- महिला एवं बाल विकास विभाग का उपनिदेशक घूस लेते हुआ ट्रैप, 10000 रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार