चूरू जिले के सरदारशहर तहसील के वार्ड 24 के पार्षद हंसराज सिद्ध ने अपने वार्ड को स्वच्छ बनाने के लिए एक अनूठी पहल शुरू की है. उन्होंने अपने खुद के खर्चे से 6 लाख का ट्रैक्टर ट्रॉली खरीदा है और इसे वार्डवासियों के लिए उपलब्ध कराया है. यह ट्रैक्टर ट्रॉली हर दिन शाम को वार्ड की हर गली, नुक्कड़ में घूम-घूम कर कचरा संग्रहण करता है.
कोविड के दौरान स्वच्छता के महत्व को गहराई से समझा
पार्षद हंसराज सिद्ध का कहना है कि स्वच्छता हमारे जीवन में खाने और पानी की तरह पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान हमने स्वच्छता का महत्व गहराई से समझा. उन्होंने कहा कि जब तक हम जागरूक नहीं होंगे, पार्षद जागरूक नहीं होंगे और हमारे वार्ड की जनता के स्वच्छता के प्रति जागरूक नहीं होगी, तब तक हम स्वच्छता नहीं रख सकते.
लोगों को प्रेरित करती है स्वच्छता की पहल
पार्षद की इस पहल का वार्ड के लोगों का भी काफी अच्छा सहयोग मिल रहा है. वार्ड के लोग अब कचरा ट्रॉली में ही डालते हैं, जिससे वार्ड साफ सुथरा हो गया है. वार्ड के सुखदेव स्वामी और मोहन सिंह का कहना है कि पार्षद हंसराज सिद्ध की पहल हम सब को प्रेरित करती है. उन्होंने कहा कि वार्ड के लोग भी स्वच्छ वार्ड की मुहिम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.
जनप्रतिनिधि समझें जिम्मेदारी तो होगा कायाकल्प
नगर परिषद सभापति राजकरण चौधरी ने पार्षद हंसराज सिद्ध की पहल की सराहना की है. उन्होंने कहा कि यह पूरे राजस्थान में एक नया नवाचार है और अगर इसी प्रकार सभी जनप्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारी समझे तो शायद निश्चित रूप से शहर का कायाकल्प हो सकता है.पार्षद हंसराज सिद्ध की इस पहल से अन्य जनप्रतिनिधियों को भी प्रेरणा मिलेगी और वे भी अपने वार्डों को स्वच्छ बनाने के लिए इसी तरह की पहल करेंगे.